बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बताई PM मोदी की गलतियां और सराहनीय कदम, लॉकडाउन पर उठाए सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 31, 2020 12:32 IST2020-03-31T12:32:27+5:302020-03-31T12:32:27+5:30

कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

bollywood producer kamaal r khan reaction over complete lockdown in india due to coronavirus | बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बताई PM मोदी की गलतियां और सराहनीय कदम, लॉकडाउन पर उठाए सवाल

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया है

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया है। ऐसे में शहरों में रह रहे मजदूर अपने अपने घरों को वापस जा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक ट्वीट किया है। कमाल ने ट्वीट करके लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए हैं।

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

कमाल आर खान ने पीएम मोदी के सराहनीय काम और गलतियां बताई हैं। केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि ये हैं Modi ji के अब तक के 4 सराहनीय काम!
#BabriMasjidVerdict #TripleTalaqBill #Article370 #GST
ये हैं मोदी जी की 2 बहुत बड़ी ग़लतियाँ! #NoteBandi #lockdown
और उसने इन दोनों गलतियों को जल्दबाजी में किया और बाद में दोनों गलतियों के लिए माफी मांगी!


इसके बाद कमाल ने एक और ट्वीट किया, कमाल ने लिखा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि लॉकडाउन गलत है। यह 100% सही कदम है। लेकिन यह 24 या 48 घंटों के बाद किया जा सकता था। तो लोग 21 दिन तक अपनी व्यवस्था कर सकते थे!

कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।

Web Title: bollywood producer kamaal r khan reaction over complete lockdown in india due to coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे