'रामायण' में विभीषण का रोल कर इस एक्टर ने जीता था फैंस का दिल, फिर एक हादसे ने खत्म कर दिया सबकुछ

By अमित कुमार | Published: April 9, 2020 10:55 AM2020-04-09T10:55:24+5:302020-04-09T10:55:24+5:30

इस धार्मिक शो ने कमबैक के साथ ही टीआरपी रेटिंग में नया रिकॉर्ड कायम किया है। रामायण में काम करने वाले कलाकारों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का माहौल गर्म है।

bollywood actor mukesh rawal who played vibhishan in ramanand sagar ramayan sad story | 'रामायण' में विभीषण का रोल कर इस एक्टर ने जीता था फैंस का दिल, फिर एक हादसे ने खत्म कर दिया सबकुछ

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsजिद्द, ये मझदार, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार और कसक जैसी हिंदी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बनाई।कुछ लोगों का मानना था कि मुकेश रावल ने सुसाइड किया है।

दूरदर्शन पर सालों बाद एक बार फिर रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण किया जा रहा है। लॉकडाउन में लोगों की मांग पर इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है। सालों बाद भी रामयाण को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। इसका सबूत सीरियल की टीआरपी से लगाया जाता है। टीआरपी के मामले में 'रामायण' ने कई शो को पीछे छोड़ दिया है। 

'रामायण' के सभी किरदारों की चर्चा एक बार फिर लोगों के बीच हो रही है। राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, रावण और हनुमान की तरह इस सीरियल में विभीषण की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी। एक्टर मुकेश रावल ने विभीषण की एक्टिंग बेहद ही शानदार तरीके से निभाया था। अपनी एक्टिंग के दम पर वह फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। 'रामायण' के अलावा भी मुकेश रावल ने कई फिल्म और टेलीविजन शो में काम किया था।

मौत की खबर से सदमे में पहुंच गए थे फैंस 

जिद्द, ये मझदार, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार और कसक जैसी हिंदी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बनाई। इसके साथ ही उन्होंने कई गुजराती फिल्म और सीरियल में भी काम किया। लेकिन 15 नवंबर 2016 को उनकी मौत की खबर ने फैंस को सदमे में डाल दिया। दरअसल, मुंबई स्थित कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर पुलिस को उनका शव मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन हादसे में उनकी जान चली गई थी। 

सुसाइड की खबरों ने पकड़ी थी जोर

हालांकि, कुछ लोगों का मानना था कि मुकेश रावल ने सुसाइड किया है। लेकिन उनकी पत्नी ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। मुकेश रावल के करीबी ने बताया था कि बेटियों के शादी के बाद वह अकेले पड़ गए थे। उनका एक बेटा था जिसकी मौत ट्रेन हादसे में हो गई थी, यही वजह थी कि उन्होंने इस तरह सुसाइड किया। 

Web Title: bollywood actor mukesh rawal who played vibhishan in ramanand sagar ramayan sad story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे