दुखद: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2021 16:57 IST2021-04-03T16:57:52+5:302021-04-03T16:57:52+5:30

Bollywood actor-director Tariq Shah dies: शनिवार को बॉलीवुड के पूर्व अभिनेता और निर्देशक तारिक शाह का निधन मुबंई के एक निजी अस्पताल में हो गया है. पिछले दो साल से अभिनेता किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे.

Bollywood actor and director taraq shah passes away | दुखद: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह का निधन

Highlightsबॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का निधनकिडनी की बिमारी से थे परेशानएक्ट्रेस सोमा आनंद के थे पति

Bollywood actor-director Tariq Shah dies: फिल्म 'कड़वा सच' और 'जन्म कुंडली' से लोकप्रिय हुए बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक दीया शनिवार को मुबंई के एक निजी अस्पताल में हो गया। शाह पिछले दो साल से किडनी की बिमारी से पीड़ित थे  और डायलिसिस पर चल रहे थे। 

तारिक शाह ने 'बहार आने तक' और 'जन्म कुंडली ' का निर्देशन किया था। वहीं कड़वा सच फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था। इसके अलावा उन्होंने दिल वाले दुल्हानिया ले जाएंगे मूवी में भी काम किया था। तारिक को दिलीप कुमार की खोज कहा जाता है। हालांकि लंबे समय से वे ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, जबकि उनकी पत्नी शोमा आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। 

दोनों की एक बेटी भी है , जिसका नाम सारा शाह है। शादी के बाद सोमा आनंद ने बॉलीवुड से कुछ दूरी बना ली थी और टीवी की तरफ रूख कर लिया था हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों बतौर सहायक कलाकार कई किरदार निभाए हैं।
 

Web Title: Bollywood actor and director taraq shah passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे