गौतम गंभीर ने गुरुग्राम घटना पर किया ट्वीट तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने दी सलाह, कहा-'ए भाई जरा देख के चलो'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 28, 2019 10:14 IST2019-05-28T10:12:39+5:302019-05-28T10:14:15+5:30

गौतम के इस ट्वीट पर अब बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित आगे आए हैं और उनको सहाल दी है। अशोक ने ट्वीट करके गौतम से अपनी बात कही है।

BJP's Gautam Gambhir On Attack On Muslim Man In Gurgaon | गौतम गंभीर ने गुरुग्राम घटना पर किया ट्वीट तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने दी सलाह, कहा-'ए भाई जरा देख के चलो'

गौतम गंभीर ने गुरुग्राम घटना पर किया ट्वीट तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने दी सलाह, कहा-'ए भाई जरा देख के चलो'

Highlightsगुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने के लिये 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पिटाई की थी।मामले पर बिनी किसी का नाम लिए अशोक ने गौतम को सलाह दी है

 गुरुग्राम में हाल में कुछ युवकों के एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की, जिसके खिलाफ बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करके निशाना साधा। पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीतने वाले गौतम गंभीर ने आरोपियों के खिलाफ ट्वीट किया और लिखा- 'गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा गया। यह निंदा करने योग्य है, प्रशासन को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। हम सभी धर्म निरपेक्ष देश में रहते हैं।

गौतम के इस ट्वीट पर अब बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित आगे आए हैं और उनको सहाल दी है। अशोक ने ट्वीट करके गौतम से अपनी बात कही है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित  ने गौतम गंभीर को ट्वीट के जरिये सलाह देते हुए लिखा है कि 'ए भाई जरा देख के चलो, आगे ही नहीं, पीछे भी, दाएँ ही नहीं , बाएं भी ,ऊपर ही नहीं, नीचे भी ए भाई ! क्यूंकि चारों तरफ खान मार्केट और टुकड़े टुकड़े गैंग से घिरे हो जो तुम्हें सेक्युलरिज्म के माया जाल में उलझा देंगे! ‘छपास और दिखास' को याद रखिए!'


इस ट्वीट के जरिए जहां उन्होंने कुछ लोगों पर निशाना साधा है तो वहीं गौतम तो सेक्युलरिज्म से दूर रहने की सलाह भी अपने ही अंदाज में दे डाली है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

बता दें, गुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने के लिये 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पिटाई की थी।और उससे जबरन 'जय श्रीराम' के नारे लगवाने के लिए दबाव बनाया गया था।

Web Title: BJP's Gautam Gambhir On Attack On Muslim Man In Gurgaon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे