सोशल मीडिया की नई क्वीन हैं शमा सिकंदर, कभी जिंदगी से परेशान होकर की थी सुसाइड की कोशिश

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 4, 2018 07:44 IST2018-08-04T07:44:51+5:302018-08-04T07:44:51+5:30

Happy Birthday Shama Sikander: शमा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

birthday special story known fact about Shama Sikander | सोशल मीडिया की नई क्वीन हैं शमा सिकंदर, कभी जिंदगी से परेशान होकर की थी सुसाइड की कोशिश

सोशल मीडिया की नई क्वीन हैं शमा सिकंदर, कभी जिंदगी से परेशान होकर की थी सुसाइड की कोशिश

मुंबई, 4 अगस्त: टेलीविजन शो 'बालवीर' की 'भयंकर परी' से वेब सीरिज माया के नाम से फेमस होने वाली शमा सिंकदर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। शमा का जन्म 4 अगस्त 1981 में राजस्थान के मकराना में हुआ था। टीवी से शुरुआत करने वाली शमा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन पिछले कुछ सालों से वह इंटरनेट की नई क्वीव बनी हुई हैं। 

शमा सिकंदर हर दिन इंस्टाग्राम पर अपनी किसी-न-किसी तस्वीर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। शमा ने जितनी टीवी शो और फिल्मों से नाम नहीं कमाया, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर स्टार बनी। शमा जब 10 साल की थीं तो उनका परिवार राजस्थान से मुंबई शिफ्ट हुआ था।  शमा के परिवार में पैरेंट्स के अलावा दो भाई और एक बहन भी हैं।

शमा ने अपनी स्कूलिंग राजस्थान मकराना और मुंबई से की। शमा ने मुंबई के एक एक्टिंग स्कूल से ग्रेजुएशन की है। शमा एक मीडिल क्लास की फैमली से हैं। शमा जब अपनी एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी तो उनके घर की हालत काफी खराब थी। शमा के एक भाई ने बताया था कि शमा की पढ़ाई के दौरान उनके घर में एक ऐसा भी वक्त था, जब खाने को कुछ नहीं हुआ करता था। 

शमा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और कुछ फिल्मों में भी कैमियो रोल भी किया है। शमा ने फिल्म 'प्रेम अगन', 'मन' और 'अंश'  में काम किया है। लेकिन जब फिल्मों में कुछ खास काम नहीं मिला तो उन्होंने टीवी की ओर रुख किया।

शमा उसके बाद कुछ हिट टीवी शो में दिखीं। वह पहली बार सोनी टीवी ये मेरी लाइफ है 'पूजा मेहता' के रूप में दिखी। शमा को इसके लिए गोल्ड अवार्ड्स 'क्रिटिक्स' चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला। इसके बाद शमा ने धूमकेड (2008) में 'जिया' की मुख्य भूमिका निभाई।  इसके अलावा उन्होंने 'सेवन' और 'बालवीर' जैसे शो में काम किया। शमा कुछ समय पहले तब चर्चा में आईं जब उनकी शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' रिलीज हुई। इसमें वह काफी बोल्ड लुक में दिखीं। 

शमा ने इतना सक्सेस पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। शमा ने 2016 के एक इंटरव्यू में बताया था कि जिंदगी से परेशान होकर उन्होंने एक रात आत्महत्या करने का फैसला किया था। शमा को बायपोलर डिसऑर्डर नामक मानसिक बीमारी थी। इस बीमारी से वह इस कदर परेशान हो चुकी थी कि कई बार वह जान देने का फैसला कर चुकी थी। शमा ने बताया था कि इस बीमारी से परेशान होकर वह कई जान देने के लिए कई बार नींद की गोलियां ज्यादा मात्रा में खा लेती थी।  

शमा बहुत जल्द अपने फैंस के लिए एक नई वेब सीरिज लेकर आ रही हैं। जिसका नाम है, अब दिल की सुन। ये वेब सीरिज शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गई है।  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: birthday special story known fact about Shama Sikander

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे