Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस में राहुल वैद्य ने घुटने पर बैठकर खुलेआम किया प्यार का इजहार, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: November 11, 2020 16:48 IST2020-11-11T16:41:58+5:302020-11-11T16:48:27+5:30

दिशा की एक दोस्त मानिका Dhhaandaa ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां पर दिशा अपने दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे केक काट रही हैं। वीडियो में दिशा की एक दोस्त उनसे पूछती कि तुम खुश हो?

Bigg Boss 14 promo video: Rahul Vaidya proposes marriage to Disha Parmar on her birthday | Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस में राहुल वैद्य ने घुटने पर बैठकर खुलेआम किया प्यार का इजहार, वीडियो हुआ वायरल

Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस में राहुल वैद्य ने घुटने पर बैठकर खुलेआम किया प्यार का इजहार, वीडियो हुआ वायरल

Highlightsराहुल वैद्य नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे। राहुल ने अपनी एक दोस्त को प्रपोज किया और घुटने पर बैठकर नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया।

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के अपकामिंग एपिसोड में राहुल वैद्य नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे। बिग बॉस हाउस में राहुल ने अपनी एक दोस्त को प्रपोज किया और घुटने पर बैठकर नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया। प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल ने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया है। दिशा के जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें ये तोहफा दिया है।     

माना जा रहा है कि यह सीन आज टीवी पर प्रसारित होगा। राहुल वैद्य ने एक टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर दिशा मैरी मी? लिखा हुआ था और उन्होंने घुटने पर दिशा को प्रपोज किया। उनका प्रपोजल सुनकर घर के कंटेस्टेंट्स भी खुश हो गए और उन्होंने राहुल के साथ काफी मस्ती भी की। शो में राहुल ने कहा है कि वे दिशा के जवाब का इंतजार करेंगे। इससे पहले कि राहुल को दिशा का जवाब मिले, फैंस को दिशा के दिल का हाल और उनक जवाब मिल गया है। 

दरअसल, दिशा की एक दोस्त मानिका Dhhaandaa ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां पर दिशा अपने दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे केक काट रही हैं। वीडियो में दिशा की एक दोस्त उनसे पूछती कि तुम खुश हो? क्या वे सब इसकी वजह हैं? इसके जवाब में दिशा परमार ने कहा, 'यकीनन ही। इसके बाद दिशा की एक दोस्त पूछती हैं क्या वे इसलिए खुश हैं कि किसी ने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया है? ये सुन दिशा शरमाने लगती हैं और अपना चेहरा छिपा लेती हैं।'

Web Title: Bigg Boss 14 promo video: Rahul Vaidya proposes marriage to Disha Parmar on her birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे