Bigg Boss 13 Weekend Highlights: शेफाली को Kiss कर बैठा ये कंटेस्टेंट, सलमान ने घरवालों की जमकर लगाई क्लास

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 6, 2019 09:39 IST2019-10-06T09:39:09+5:302019-10-06T09:39:09+5:30

शनिवार को टेलीकास्ट हुए ऐपिसोड में सलमान ने शेफाली बग्गा के उस फैसले को सही ठहराते हुए उनकी तारीफ की जब वह घर की क्वीन बनने के लिए अपना नाम लेती हैं।

Bigg boss 13 weekend highlights and update know what is happening in house | Bigg Boss 13 Weekend Highlights: शेफाली को Kiss कर बैठा ये कंटेस्टेंट, सलमान ने घरवालों की जमकर लगाई क्लास

Bigg Boss 13 Weekend Highlights: शेफाली को किस कर बैठा ये कंटेस्टेंट, सलमान ने घरवालों की ऐसे लगाई क्लास

Highlightsसलमान ने दर्शकों को बताया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा।सलमान ने देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई की जमकर क्लास ली।

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 का शनिवार को पहला 'वीकेंड का वार' था। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई को जमकर सुनाया। सलमान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पूरे हफ्ते 'बिग बॉस' में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। 'बीबी हॉस्पिटल टास्क' से लेकर शेफाली बग्गा के निजी कमेंट तक सभी चीजों ने घर में बवाल मचा रखा था। 
 

सिद्धार्थ ने किया शेफाली को kiss
वीकेंड का वार में जब सलमान ने बताया कि शेफाली सेफ हैं तो यह बात सुनकर सिद्धार्थ डे बहुत खुश हुए और एक्साइटेड होकर शेफाली को kiss कर लिया। इस मूवमेंट पर सलमान ने अपना रिएक्शन दिया। सलमान ने सिद्धार्थ डे का जमकर मजाक बनाया और कहा कि बस मौके मिला नहीं की kiss करके कैलोरी बर्न करने लगे।

सलमान ने की शेफाली की तारीफ

सलमान ने शेफाली बग्गा की काफी तारीफ की। तारीफ इसलिए की क्योंकि शेफाली ने घर की क्वीन बनने के लिए अपना नाम लिया था और शेफाली का यह फैसला सलमान को पसंद आया था। सलमान ने कहा अच्छा हुआ तुम बाकियों की तरह भेड़ चाल में नहीं चलीं। इसके साथ सलमान ने बताया कि शेफाली इस हफ्ते सेफ हैं।

इस हफ्ते कोई नहीं होगा बेघर

सलमान ने दर्शकों को बताया कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद थीं इसलिए इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा। लेकिन यही बात सलमान ने अभी तक बिग बॉस के कंटेस्टेंटे से छिपाकर रखी है। वो इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले एक-एक सदस्य को सस्पेंस के साथ बता रहे हैं कि वो इस हफ्ते सेफ है।

देवोलीना दिखाएंगी अपना असली अवतार

'वीकेंड का वार' में एक कॉलर ने टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्य से सवाल किया। सवाल- आप कब बहू के अवतार से बाहर आएंगी? हम लोग कब आपको बेब के अवतार में कब देखेंगे? इसके जवाब में देवोलीना ने कहा कि वो पूरी कोशिश कर रही हैं और वह जल्द ही अपना असली अवतार दिखाएंगी।

Web Title: Bigg boss 13 weekend highlights and update know what is happening in house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे