आखिर क्यों Bigg Boss 13 बंद करने की मांग कर रहे हैं लोग? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 6, 2019 15:51 IST2019-10-06T15:49:54+5:302019-10-06T15:51:40+5:30

ट्विटर पर कुछ इस तरह के हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे हैं... #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss. लेकिन अब सवाल ये है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैंय़

Bigg boss 13 boycott unsubscribe colourstv jehadfelatabigboss hashtag trending on twitter | आखिर क्यों Bigg Boss 13 बंद करने की मांग कर रहे हैं लोग? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

आखिर क्यों Bigg Boss 13 बंद करने की मांग कर रहे हैं लोग? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

Highlightsएक यूजर ने लिखा- आप लालच में लड़कियों से ये सब कराते हुए लव जेहाद को बढ़ा रहे हो इस विरोध से बिग बॉस के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' जिसे टीवी का सबसे विवादित शो भी कहा जाता है। जब भी इसका नया सीजन शुरू होता है, कोई न कोई बवाल खड़ा हो ही जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर अब लोग इस शो को बंद करने की मांग तक कर रहे हैं। कई लोग तो सलमान खान को ब्लॉक करके स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।

ट्विटर पर कुछ इस तरह के हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे हैं... #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss. लेकिन अब सवाल ये है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक बड़ी और चौंकाने वाली वजह है। 

विवाद की वजह ये है

दरअसल, इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF (बैड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा। BFF वाले कॉन्सेप्ट के तहत इस बार एक बेड पर दो लोग साथ में सोएंगे। वहीं शुरुआत से ही 'बिग बॉस 13' में एक लड़का और एक लड़की साथ में बेड शेयर कर रहे हैं। लोग इसी फॉर्मेट का विरोध कर रहे हैं।

नेताओं के भी आ रहे हैं रिएक्शन्स

बिग बॉस 13 को लेकर नेताओं के रिएक्शन्स भी सामने आने लगे हैं। बीजेपी के नेता सत्यदेव पचौरी ने नाराजगी भरा ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस नहीं है ये, अय्याशी का अड्डा बना रहे हैं, ऐसे शो का पूर्ण रूप से विरोध और इसे बंद करना चाहिए। खैर मैंने आज तक इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है बस ऐसे ही जानकारी मिलती है। ऐसे प्रोगामों को देख कर समाज में गंदगी फैल रही है इस पर तुरंत बैन लगना चाहिए। #UnsubscribeColoursTV'।

लव जेहाद भी आया सामने

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सलमान जी फिल्मी पर्दे पर देशभक्त का रोल करने वाला, bigg boss में इतना गिर गया। पैसे के लिए ये गलत देख कर आंखें बंद कर ली हैं या आप परोक्ष रूप से पैसों के लालच में लड़कियों से ये सब कराते हुए लव जेहाद को बढ़ा रहे हो? आप भी किसी को बहन मानते हो ना?' 

क्या होगा बिग बॉस का?

इन सब ट्विट्स को देखकर लगता है कि वाकई इससे बिग बॉस के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। अब आगे देखना ये है कि इस तरह के विरोध और कितना आगे बढ़ेगा? विरोध देखने के बाद इस फॉर्मेट को बदला जाता है या नहीं? ये सब तो वक्त ही बताएगा।

Web Title: Bigg boss 13 boycott unsubscribe colourstv jehadfelatabigboss hashtag trending on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे