BB13: देर रात घर से बेघर हुआ ये प्रतियोगी, फैंस को जानकर लगेगा झटका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2019 15:07 IST2019-12-31T15:07:30+5:302019-12-31T15:07:30+5:30

सलमान ने बताया था कि बिग बॉस द्वारा देर रात किसी को घर से बाहर किया जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि आखिर कौन इस हफ्ते घर से बाहर होगा।

bigg boss 13 arhaan khan may evicted | BB13: देर रात घर से बेघर हुआ ये प्रतियोगी, फैंस को जानकर लगेगा झटका

BB13: देर रात घर से बेघर हुआ ये प्रतियोगी, फैंस को जानकर लगेगा झटका

बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। वीकेंड का वॉर में सलमान खान ने घरवालों को बता दिया था कि छह में से तीन लोगों को सबसे कम वोट मिले हैं।

ये तीन लोग शेफाली बग्गा, अरहान खान और मधुरिमा तुली हैं। इसके साथ ही सलमान ने बताया था कि बिग बॉस द्वारा देर रात किसी को घर से बाहर किया जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि आखिर कौन इस हफ्ते घर से बाहर होगा।

बिग बॉस से जुड़ी हर खबर देने वाले द खबरी ट्विटर हैंडल ने इस बात की जानकारी दी है कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा।  द खबरी की खबर के अनुसार अरहान खान घर से बाहर हो चुके हैं। हालांकि हम इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं।


यानि अरहान दूसरी बार भी घर से बाहर हो गए हैं। अरहान बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे। घर में आते ही अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था, इसके बाद शो के दौरान ही खुलासा हुआ था कि अरहान के बच्चा पहले से है।

इस बारे में खुलासा खुद सलमान खान ने किया था। इस खुलासे के बाद अरहान और रश्मि के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद जो भी मेहमान घर में गए रश्मि को आगाह किया था।

Web Title: bigg boss 13 arhaan khan may evicted

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे