मुंबई, 22 अगस्त: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन-12 का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान ही हैं। अब तक बिग बॉस सीजन 12 के दो प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं । वहीं अब तक कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं । खबरों की मानें तो इस बार घर के सदस्य जोड़ियों के रूप में एंट्री करेंगे।
इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट होंगे। इनमें से 3 सेलेब जोड़ियां और 3 नॉर्मल जोड़ियां होंगी। इसके अलावा 9 जोड़ियां शो में आने के बाद बनाई जाएंगी ।
खबरों की माने तो बिग बॉस के घर में हॉटनेस का तड़का भी लगेगा। घर में ब्रिटिश पोर्न स्टार डैनी डी और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की भी एंट्री होने वाली है। बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए यह जोड़ी सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर रही है। खबरों की मानें तो इस जोड़ी को एक हफ्ते के 95 लाख रुपए मिलेंगे ।
बता दें कि बिग बॉस के घर में इससे पहले पोर्न स्टार सनी लियोन की भी एंट्री हो चुकी है। यानी डैनी डी दूसरे पोर्न स्टार होंगे जो बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे।
बता दें कि बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही सनी की पॉपुलरिटी बढ़ी थी। उन्हें महेश भट्ट ने घर के अंदर आकर अपनी फिल्म का ऑफर दिया था। ऐसी भी खबर है कि मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर को बिग बॉस 12 की तरफ से ऑफर आया है। वैसे अभी कुछ समय पहले ही दोनों ने शादी की है ।