अरविन्द अकेला कल्लू और गार्गी पंडित का बेहद हॉट गाना 'फ़िल्टर के पानी' हुआ बेहद वायरल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 8, 2018 12:41 IST2018-05-08T12:36:39+5:302018-05-08T12:41:43+5:30
अरविन्द अकेला कल्लू की आनेवाली मूवी 'आवारा बालम' का गाना 'फ़िल्टर के पानी' रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू, एक्ट्रेस गार्गी पंडित के साथ मस्ती करते देखे जा रहे हैं.

Bhojpuri Song Filter Ke Pani featured Arvind Akela Kallu and Gargi Pandit from Movie Aawara Balam released
बहुप्रतीक्षित भोजपुरी मूवी 'आवारा बालम' के गाने में सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और एक्ट्रेस गार्गी पंडित की हॉट कैमेस्ट्री देखने को मिली। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है. इस गाने में अरविन्द एक्ट्रेस के साथ बेहद ही हॉट अंदाज़ में लिपलॉक करते नज़र आ रहे हैं.
देखिये 'फ़िल्टर के पानी' का वीडियो -