Bharat Song Out: कैटरीना के इश्क की 'चाशनी' में डूबे नजर आए सलमान खान, आते ही छाया 'भारत' का रोमांटिक सांग
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 1, 2019 13:45 IST2019-05-01T13:44:38+5:302019-05-01T13:45:27+5:30
सलमान खान की फिल्म भारत का नया गाना चाशनी रिलीज हो गया है, नए गाने में लंबे वक्त बाद कटरीना कैफ और सलमान खान का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने को मिल रहा है। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

Bharat Song Out: कैटरीना के इश्क की 'चाशनी' में डूबे नजर आए सलमान खान, आते ही छाया 'भारत' का रोमांटिक सांग
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' का दूसरा गाना 'चाशनी' रिलीज हो गया है। गाने के टीजर के बाद इसको अब पेश कर दियाा गया है।
फैंस को काफी समय बाद कैटरीना कैफ और सलमान खान एक दूसरे के इश्क में डूबे गाने में नजर आने वाले हैं। गाने में दोनो की जोड़ी बहुत ती रोमांटिक लग रही है। इस गाने आते ही फैंस के बीच धमाल कर दिया है।
गाने की शुरुआत होती है एक डायलॉग से, जिसमें सलमान खान कहते हैं... इंडिया को मिल गया था पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना लेकिन हम थे दिलीप कुमार के फैन। हमें मिल गई थीं हमारी सायरा बानो। गाने में कटरीना ने हरे रंग का लहंगा पहना हैं, जिसमें वे बेहद खुबसूरत नजर आ रहीं हैं तो वहीं सलमान ने काले रंग की शेरवानी पहनी हैं।
कहना गलत नहीं होगा कि ये सांग जितना सुनने में अच्छा है उतना ही देखने भी भी प्यारा है।इससे कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'स्लो मोशन' रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे।
इस गाने तो अभिजीत श्रीवास्तव ने अपनी आवाज से सजाया है। ये बेहद रोमांटिक गाना है। इसे सुनने के बाद यह साफ कहा जा सकता है कि गाना इस साल का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला सॉन्ग बनने वाला है।स गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। सलमान की फिल्म 'भारत' 5 जून यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।