सलमान खान के भांजे को लोगों ने कहा पोलियो ग्रस्त, बहन अर्पिता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

By मेघना वर्मा | Updated: April 5, 2019 13:04 IST2019-04-05T13:02:25+5:302019-04-05T13:04:00+5:30

अर्पिता के इस अंदाज को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि दबंग खान की बहन भी टोटली दबंग हैं। सलमान खान इन दिनों इंदौर में अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं।

arpita khan sharma calls out troll for demeaning her son ahil | सलमान खान के भांजे को लोगों ने कहा पोलियो ग्रस्त, बहन अर्पिता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

सलमान खान के भांजे को लोगों ने कहा पोलियो ग्रस्त, बहन अर्पिता ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

सलमान खान की बहन अर्पिता ने हाल ही में अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। आयुश शर्मा और अर्पिता के बेटे को सोशल मीडिया में लोगों ने जबरजस्त ट्रोल किया है। सलीम खान के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें अर्पिता के बेटे और सलमान के भांजे आहिल दिखाई दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर लोग अर्पिता के बेटे को पोलियो ग्रस्त कह रहे हैं। यूजर्स ने लिखा, 'ये बच्चा पोलिया का शिकार लगता है।' सिर्फ यही नहीं बहुत से ट्रोलर्स अर्पिता के बेटे को विकलांग भी कह रहे हैं। मिड डे मील की खबर के मुताबिक इस पर अर्पिता ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। अर्पिता ने लिखा, 'यू ऑल आर डिसगस्टिंग, कम से कम बच्चे को तो नेगेटिव कमेंट से दूर रहने दो।'

वहीं अर्पिता ने अपने इस कमेंट को वापिस डिलीट कर दिया है। क्योंकि अर्पिता के इस कमेंट के स्क्रीन शॉर्ट भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। सिर्फ यही नहीं अपने ट्रोलर्स को जवाब देने में अर्पिता हमेशा ही पीछे नहीं हटती। इससे पहले भी आयुष शर्मा से शादी के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इस पर अर्पिता ने लिखा था, 'अपना समय इस रैंडम, जॉबलेस, इनसिक्योर, जेलस पीपल लोगों के पीछे बर्बाद करने की जरूरत नहीं।'

अर्पिता के इस अंदाज को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि दबंग खान की बहन भी टोटली दबंग हैं। सलमान खान इन दिनों इंदौर में अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में लोगों ने सलमान खान के सेट से लीक हुई एक फोटो पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिस फोटो में शिवलिंग पर तखत रखा हुआ था। सलमान ने भी अपने ट्रोलर्स को इस फोटो पर सफाई दी है। 

Web Title: arpita khan sharma calls out troll for demeaning her son ahil

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे