मलाइका अरोड़ा की बैचलर्स पार्टी को ज्वॉइन करने जा रहे हैं अर्जुन कपूर ? वायरल हो रही हैं ये फोटो
By मेघना वर्मा | Updated: April 1, 2019 11:48 IST2019-04-01T11:48:11+5:302019-04-01T11:48:11+5:30
सोशल मीडिया पर मलाइका ने अपनी हॉट पिक्स शेयर की हैं। जिसे देखकर लोग उनकी चुटकी ले रहे हैं। खबर तो ये है कि मलाइका मालदीव में अपने गर्ले गैंग के साथ बैचलर्स पार्टी को इंज्वॉय कर रही हैं।

मलाइका अरोड़ा की बैचलर्स पार्टी को ज्वॉइन करने जा रहे हैं अर्जुन कपूर ? वायरल हो रही हैं ये फोटो
बॉलीवुड की दीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी फोटो को देखकर लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि मलाइका इन दिनों अपनी बैचलर्स पार्टी को इंज्वॉय कर रही हैं। खबर तो ये भी है कि इसी महीने यानी 19 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सोशल मीडिया पर तेजी से एक और फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर ये बताया जा रहा है कि अर्जुन कपूर भी इन दिनों मलाइका की बैचलर्स पार्टी को ज्वॉइन करने जा रहे हैं।
अपने बैचलर्स पार्टी से अचानक ही मलाइका वापिस आ गई हैं। एयरपोर्ट पर उनके आते ही एक्ट्रेस के साथ अर्जुन कपूर दिखाई दिए। कपल सुबह के समय वापिस एयरपोर्ट की ओर जाते हुए दिखाई दिए। इस बात से तो ये ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अर्जुन कपूर वापिस मलाइका के साथ उनके बैचलर्स को इंज्वॉय करने जा रहे हैं।
इस मौके में मलाइका जहां ब्लू कलर के स्ट्रेप आउटलुक में दिखाई दी वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक करल के टीशर्ट में डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मलाइका ने अपनी हॉट पिक्स शेयर की हैं। जिसे देखकर लोग उनकी चुटकी ले रहे हैं। खबर तो ये है कि मलाइका मालदीव में अपने गर्ले गैंग के साथ बैचलर्स पार्टी को इंज्वॉय कर रही हैं। 45 साल की एक्ट्रेस अपने आप को फिट रखने के लिए स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो करती हैं। जिसका जलवा उनकी शेयर की हुई फोटोज में देखा जा सकता है।
मलाइका की शेयर की हुई फोटोज में मलाइका व्हाइट करले के टू पीस में दिख रही हैं। वहीं उनकी पूल फोटो भी बेहद हॉट है। इस फोटोज में मलाइका के साथ उनकी गर्ले गैंग भी दिखाई दे रही हैं। इसी बात से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मलाइका अपना बैचलर्स मनाने गई हैं। वहीं एक्ट्रेस की फोटोज पर कुछ ट्रोलर्स उनकी चुटकी भी ले रहे हैं। कुछ कह रहे हैं को बुढ़ापा उनकी आंखों से झलक रहा है तो कुछ कह रहे हैं अब उनके बैचलर्स की उम्र नहीं रही।
वहीं इन सभी खबरों पर फिल्म प्रड्यूसर और अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मीडिया हाउस अमर उजाला से बात करते हुए बोनी कपूर ने ये बयान दिया है कि ये सभी खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।