विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को किस करते हुए साझा की खास तस्वीर, बेटी के जन्म के 2 माह हुए पूरे

By अनुराग आनंद | Updated: March 12, 2021 09:56 IST2021-03-12T09:51:09+5:302021-03-12T09:56:26+5:30

क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ खुद की एक प्यारी तस्वीर साझा की है। फोटो में विराट कोहली अनुष्का को किस करते नजर आ रहे हैं।

Anushka Sharma is the happiest in Virat Kohli's arms, new pic is proof | विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को किस करते हुए साझा की खास तस्वीर, बेटी के जन्म के 2 माह हुए पूरे

अनुष्का शर्मा व विराट कोहली (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsअनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपनी बेटी वामिका के जन्म लेने के दो माह पूरे होने पर केक काटकर स्वागत किया।अभिनेत्री ने अपनी बेटी के दो महीने का जश्न मनाने के बाद एक सुंदर इंद्रधनुष केक की एक तस्वीर साझा की है।

नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। इस बार फिर अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीर साझा कर उनके लिए ढेर सारा प्यार इजहार किया है।  

बता दें कि शादी के करीब तीन साल बीत गए हैं। इस समय दोनों अपना समय अपनी प्यारी सी बेटी के साथ बिता रहे हैं। विराट व अनुष्का 2 माह पहले ही माता-पिता बन गए हैं। अपनी बेटी के 2 माह पूरे होने पर उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर साझा की है। इस इंस्टाग्राम तस्वीर में दोनों गोल सेट करते नजर आ रहे हैं।  

विराट कोहली ने पोस्ट में क्या साझा किया है?

गुरुवार की शाम, विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ खुद की एक नई तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अनुष्का के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका एक हाथ अनुष्का के कंधे पर रखा हुआ है। फोटो में अनुष्का की खुशी का अंदाजा उनकी मुस्कान को देखकर लगाया जा सकता है। विराट ने फोटो के साथ दिल का इमोजी कैप्शन में साझा किया है।

अनुष्का ने वामिका के साल पूरे होने पर इस तरह से किया सेलिब्रेट-

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपनी बेटी वामिका के जन्म लेने के दो माह पूरे होने पर स्वागत किया। बता दें कि 11 मार्च को जब वामिका दो महीने की हुई तो अनुष्का ने केक काटकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। अभिनेत्री ने अपनी बेटी के दो महीने का जश्न मनाने के बाद एक सुंदर इंद्रधनुष केक की एक तस्वीर साझा की है।

महिला दिवस पर, विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा व वामिका के लिए एक खास संदेश दिया था-

महिला दिवस के मौके पर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका की तस्वीर साझा करते हुए एक खास संदेश दिया था। उन्होंने अनुष्का व बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि बच्चे को जन्म लेते देखना किसी इंसान के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है।

इस समय यदि आप वहां होते हैं तो आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं। ईश्वर ने महिलाओं के पास ही सृजन की की शक्ति शायद इसलिए ही दिया है क्योंकि वे हम आदमियों की तुलना में अधिक मजबूत हैं। 

उन्होंने साथ ही लिखा था कि 'हैपी विमन्स डे मेरे जीवन की सबसे बहादुर, करुणामयी और मजबूत महिला को और उसे भी जो बड़ी होकर अपनी मां की तरह होगी। और साथ ही दुनिया की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं।'

Web Title: Anushka Sharma is the happiest in Virat Kohli's arms, new pic is proof

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे