अनुराग कश्यप की बेटी आलिया बोली, जब मैंने अंडरवियर में अपनी फोटो शेयर की तब मुझसे लोगों ने मेरा रेट पूछा
By अनुराग आनंद | Updated: February 19, 2021 13:37 IST2021-02-19T11:52:33+5:302021-02-19T13:37:19+5:30
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने कहा कि अंडरवियर में एक तस्वीर को साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर उसे जिस तरह से ट्रोल किया जाने लगा वह उससे परेशान होकर रोने लगी थी। अंततः आलिया ने महसूस किया कि इन सोशल मीडिया ट्रोल्स पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

आलिया कश्यप (सोशल मीडिया फोटो)
मुंबई: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और उनकी पूर्व पत्नी आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन बेकार की चीजों के लिए रोती हूं।
एचटी के मुताबिक, आलिया ने अपने साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि उसने एक बार अंडरवियर में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद उसे सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
आलिया ने बताया कि वह इस तरह की ट्रोलिंग से बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी। उसने कहा कि उसे 'वेश्या' कहकर लोग मेरा रेट पूछ रहे थे। वह मुझे रेप करने व जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आलिया कश्यप ने ये बताया-
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आलिया ने बताया कि वह ट्रोलिंग से कैसे निपटती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया नकारात्मकता कितनी हद तक है और यह कैसे हमें प्रभावित करती है इसके बारे में मैंने महसूस किया है। आलिया ने कहा कि मैं एक बहुत ही संवेदनशील हूं और यहां तक कि एक छोटी सी नफरत की बात भी मुझे प्रभावित करती है। मैं लगभग हर दिन बेकार की चीजों के बारे में सोचकर रोती हूं।
अंडरवियर में अपनी तस्वीरें साझा करने के बाद मिली धमकी के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि लोग मुझसे कह रहे थे कि मुझे भारतीय होने पर शर्म आनी चाहिए। लोग मुझे बलात्कार की धमकी दे रहे थे, मुझे वेश्या कह रहे थे। इसके साथ ही आलिया ने कहा कि इस एक फोटो को साझा करने के बाद उसके काफी कुछ सुनना पड़ा।
आलिया कश्यप पहले ट्रोलर से परेशान होकर रोने लगती थी-
आलिया ने कहा कि जब वह शुरू में इन चीजों से परेशान होकर लगातार रो रही थी, तब उसने महसूस किया कि उसे इस तरह के ट्रोलर की वजह से इतना परेशान नहीं होना चाहिए।
आलिया ने कहा कि अब मुझे अभी पता चल चुका है कि इससे ट्रोलर को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये लोग अपने फोन के पीछे छिपे हैं और उनके पास इससे बेहतर करने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं ईमानदारी से ऐसे लोगों को ब्लॉक करने की कोशिश करती हूं। अगर मेरे किसी भी सोशल मीडिया पर नकारात्मक कुछ भी है, तो मैं उन्हें ब्लॉक कर देती हूं क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरा सोशल मीडिया एक सकारात्मक स्थान हो।