Anurag Kashyap controversy: अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को कहे बेहद ही अपमानजनक शब्द, मच गया भारी बवाल

By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2025 18:13 IST2025-04-18T15:58:10+5:302025-04-18T18:13:16+5:30

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक टिप्पणी का जवाब देते हुए, अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर कहा कि वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे।

Anurag Kashyap said extremely insulting words to Brahmins | Anurag Kashyap controversy: अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को कहे बेहद ही अपमानजनक शब्द, मच गया भारी बवाल

Anurag Kashyap controversy: अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को कहे बेहद ही अपमानजनक शब्द, मच गया भारी बवाल

Anurag Kashyap controversy:  फिल्म फिल्म निर्माता-अभिनेता अनुराग कश्यप ने हाल ही में आगामी विवादास्पद फिल्म फुले के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय की कड़ी आपत्तियों के बीच ब्राह्मणों के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी की। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक टिप्पणी का जवाब देते हुए, अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर कहा कि वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे। 17 अप्रैल 2025 को, विवादास्पद फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट प्रकाशित किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समूहों द्वारा आक्रोश और अनंत महादेवन निर्देशित 'फुले' फिल्म की रिलीज में देरी पर अपनी निराशा व्यक्त की।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कश्यप ने लिखा, "मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था। भाई अगर हमारे देश में जातिवाद नहीं होता तो उनको क्या जरूरत थी लड़ने की। अब ये ब्राह्मण लोगों को या तो शर्म आ रही है या वो शर्म से मर रहे हैं, या फिर वे अलग ब्राह्मण भारत में रह रहे हैं जो हम देख नहीं पा रहे हैं। चू...या कौन है, कोई तो समझाए?”

कश्यप ने आगे कहा, "मेरा सवाल यह है कि जब फिल्म सेंसरशिप के लिए जाती है, तो बोर्ड में चार सदस्य होते हैं। आखिर समूहों और विंग्स को फिल्मों तक पहुंच कैसे मिलती है, जब तक कि उन्हें इसकी अनुमति न दी जाए? पूरी व्यवस्था ही धांधली वाली है।" 

उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि पंजाब 95, तीस, धड़क 2 सहित कई फिल्में, जो समाज की कथित ‘असहज सच्चाइयों’ को बताती हैं, सेंसरशिप का सामना करती हैं और रिलीज नहीं हो पाती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इस जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी अन्य फिल्मों को रोका गया है... उन्हें अपना चेहरा आईने में देखने में शर्म आती है। डरपोक।“


विवादास्पद फिल्म निर्माता ने एक पोस्ट में अपने लंबे भाषण का एक अंश साझा किया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों से यह तय करने को कहा कि भारत में जातिवाद है या नहीं। उन्होंने सवाल उठाया, "धड़क 2 की स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड ने हमसे कहा कि मोदी जी ने भारत में जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी आधार पर संतोष को भी भारत में रिलीज नहीं किया जा सकता।"


इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कश्यप का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितनी तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे।' हालांकि, जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा कि वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे। कश्यप ने कथित तौर पर लिखा था, “ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा...कोई प्रोब्लम?” कश्यप के इस कथित अपमानजनक बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा बरप रहा है। 

Web Title: Anurag Kashyap said extremely insulting words to Brahmins

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे