कपिल देव हुए गंजे तो बॉलीवुड एक्टर ने खींची टांग, कहा- गंजों की महफिल में आपका...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2020 07:52 IST2020-04-22T07:52:03+5:302020-04-22T07:52:03+5:30

लॉकडाउन के बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपना नया लुक फैंस के साथ साझा कर दिया है। इस तस्वीर में कपिल देव ने सिर को पूरा गंजा कर लिया है।

anupam kher funny comment on kapil dev lockdown look | कपिल देव हुए गंजे तो बॉलीवुड एक्टर ने खींची टांग, कहा- गंजों की महफिल में आपका...

कपिल देव हुए गंजे तो बॉलीवुड एक्टर ने खींची टांग, कहा- गंजों की महफिल में आपका...

Highlightsकुछ सेलेब्स अपनी घऱ का काम कर रहे हैं तो कुछ पुरानी तस्वीरलॉकडाउन के बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपना नया लुक फैंस के साथ साझा कर दिया है

कोरोना वायरस के चलते भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन जारी है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग अपने ही घरों में कैद हैं। इस बीच कुछ सेलेब्स अपनी घऱ का काम कर रहे हैं तो कुछ पुरानी तस्वीर, तो कुछ खुद ही अपने बाल काटकर दूसरों को चैलेंज भी कर रहे हैं।

लॉकडाउन के बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपना नया लुक फैंस के साथ साझा कर दिया है। इस तस्वीर में कपिल देव ने सिर को पूरा गंजा कर लिया है। कपिल का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया। हर किसी ने इस पर प्रतिक्रियाएं दीं।

ऐसे में  बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी कपिल देव (Kapil Dev) की इस फोटो पर मजेदार कमेंट किया है और अनुपम खेर (Anupam Kher) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कपिल पर अनुपम ने अपने ही अंदाज में कमेंट किया है।

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कपिल देव (Kapil Dev) को टैग करते हुए ट्वीट लिखा है, 'मेरे दोस्त कपिल देव भी गंजे हो गए हैं, फैशन के तौर पर इसे 'शेव्ड' कहा जाता है। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं, गंजे और भविष्य के गंजे। क्लब में आपका स्वागत है सर, गंजों की महफिल में आपका 'बालों रहित' स्वागत है।


अनुपम के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, कपिल देव (Kapil Dev) के इस बाल्ड लुक की फोटो जैसे ही वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने तो उन्हें बाहुबली का 'कटप्पा' ही बता डाला।

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर: कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 5248 रन बनाए। वहीं 225 वनडे की 198 पारियों में 39 बार नाबाद रहते 3783 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 14 अर्धशतक भी जड़े। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो कपिल देव ने अपने करियर में टेस्ट में 434, जबकि वनडे में 253 शिकार किए।
 

Web Title: anupam kher funny comment on kapil dev lockdown look

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे