Animated film Bilal 2025: 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म "बिलाल"?, जानिए कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 17:20 IST2025-03-26T17:20:21+5:302025-03-26T17:20:59+5:30

Animated film Bilal 2025: अयमान जमाल द्वारा लिखित इस फिल्म में अभिनेता एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, तथा सभी ने फिल्म के मुख्य पात्रों को अपनी आवाज दी है।

Animated film Bilal 2025 released Mask TV OTT on March 30 Producers Anju Bhatt and Chiranjeevi Bhatt told | Animated film Bilal 2025: 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म "बिलाल"?, जानिए कहानी

file photo

Highlightsफिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी है। लगभग 250 एनिमेटरों की टीम लगी।

Animated film Bilal 2025: टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी में फिल्म "बिलाल", 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म मुक्त इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की हज़ार साल पुरानी कहानी बताती है, जो इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन और पैगंबर मुहम्मद के करीबी सलाहकार बन गए। अयमान जमाल द्वारा लिखित इस फिल्म में अभिनेता एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, तथा सभी ने फिल्म के मुख्य पात्रों को अपनी आवाज दी है।

इस फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी है। इस फिल्म को पूरा करने में कुल आठ वर्ष लगे और लगभग 250 एनिमेटरों की टीम लगी। फिल्म के निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने बताया की ईद के मौके पर फिल्म ''बिलाल'' 30 मार्च 2025 को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी , दिल को छूने वाली आवाज को पहली अज़ान के लिए चुना गया। छठी सदी में मक्का के हेजाज़ में पैदा हुए हब्शी गुलाम हज़रत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है।

एनिमेटेड फिल्म ''बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो'' ! फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी ने कड़ी मेहनत कर एक अच्छी मनोरंजक फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी ,दिल को छूने वाली आवाज को पहली अज़ान के लिए चुना गया।

छठी सदी में मक्का के हेजाज़ में पैदा हुए हब्शी गुलाम हज़रत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है एनिमेटेड फिल्म ''बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो'' ! मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म हर बार कुछ हटकर कुछ अलग स्ट्रीम करने के लिए चैंपियन रहा है चाहे वह ट्रांसजेंडर्स को लेकर ख़ूबसूरत शो प्रोजेक्ट एंजेल्स रहा हो जिसे युवा निर्देशक मानसी भट्ट का 22 वर्ष की आयु में किया गया एक साहसी प्रयोग कह सकते हैं।

मिशन सेवेन्टी ,लीच नुक्कड़ ,समलैंगिक संबंधों के भँवर जाल को उधेड़ता डबल शेड्स, समाज की विसंगतियों को उजागर करती प्रथा,भूख कहानी एक जानवर की , बुरहान जैसे आतंकी पर बोल्ड सीरीज बुरहान हीरो या विलेन हो अथवा भलेसा में भले लोगों की पहचान घाटी के बुरे दौर में  मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हर बार अपने मास्क बदले हैं उतारे हैं ,चढ़ाए हैं।

आजमगढ़ के आतंकी मौलाना का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी हों या रगड़ भसड़ ,रक्त नीति,पूरब के भसड़ बाज़ की शीबा चड्ढा या फिर लीच ,भलेसा,मिशन सेवेन्टी में अलग किरदारों को बखूबी निभाने वाले  मीर सरवर यहाँ कलाकार कलाकृति ,क्रिएटिविटी सब कुछ है। फिल्म हिन्दुत्व के ज़रिए हिन्दू धर्म के प्रति बायस का एक्सपोज़र हो या सोचने के लिए मजबूर करने वाले बॉडी लैंग्वेज, बेबाक जैसे शोज़ यह प्लेटफार्म डटा है  मनोरंजन और विचारों के अनुरंजन का समायोजन करता इस कड़ी में मध्य पूर्व की यह एनीमेटेड फिल्म ''बिलाल'' जिसे लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया।

अंग्रेज़ी में जिसके किरदारों के लिए बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों ने आवाज दी जिसे 40 इस्लामिक मुल्कों ने अभी पूरी तरह देखा भी नहीं भारत के यूजर्स के लिए इसे हिंदी और अन्य तमिल बांग्ला तेलुगु मलयालम आदि भाषाओं में डब करने वाले निर्माता डॉ अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट मीठी ईद के तोहफ़े के रूप में यूजर्स के लिए ईद के दिन मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम करने जा रहे हैं। आजकल के दौर में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के तौर पर हिन्दुत्व और अब फिल्म ''बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो'' एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Web Title: Animated film Bilal 2025 released Mask TV OTT on March 30 Producers Anju Bhatt and Chiranjeevi Bhatt told

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे