लॉकडाउन में गरीब और भूखों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन, रोजाना बांट रहें हैं दो हजार खाने का पैकेट

By भाषा | Updated: April 9, 2020 17:22 IST2020-04-09T17:22:28+5:302020-04-09T17:22:28+5:30

अमिताभ ने हाल ही में अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ के दिहाड़ी मजदूरों के एक लाख परिवारों को मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प भी जाहिर किया था। 

Amitabh Bachchan distributing 2000 food packets across Mumbai daily | लॉकडाउन में गरीब और भूखों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन, रोजाना बांट रहें हैं दो हजार खाने का पैकेट

(फाइल फोटो)

Highlightsअमिताभ (77) ने कहा कि इसके साथ ही महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है।

मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटने का जिम्मा उठाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। अमिताभ (77) ने कहा कि इसके साथ ही महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ निजी तौर पर मेरी ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटे जा रहे हैं और महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर काम चल रहा है.... जिससे कम से कम 12,000 लोगों का पेट भर पाएगा। ’’

अभिनेता ने कहा कि हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा में झुग्गी बस्ती और कुछ अन्य झुग्गी बस्तियों में इस पहल के जरिए भोजन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक पहुंचने की भी कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘काम करने में कुछ परेशानियां तो आती हैं। लॉकडाउन के कारण घर से बाहर निकलना गैरकानूनी है। खाने के पैकेट तैयार होने के बावजूद उन्हें ले जाने की समस्या है।’’ अमिताभ ने हाल ही में अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ के दिहाड़ी मजदूरों के एक लाख परिवारों को मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प भी जाहिर किया था। 

Web Title: Amitabh Bachchan distributing 2000 food packets across Mumbai daily

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे