44 साल की अमीषा पटेल ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, वायरल हो रही Pic देखकर उड़ जाएंगे होश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 7, 2020 16:05 IST2020-07-07T16:05:28+5:302020-07-07T16:05:28+5:30

2001 में वह सनी देओल के साथ 'गदर-एक प्रेमकथा' में भी नजर आई थीं। साल 2002 में आई फिल्म हमराज को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला, लेक‍िन उसके बाद उनकी फ‍िल्‍मों को अच्‍छा रेस्‍पांस नहीं म‍िला और अमीषा फ‍िल्‍मों से दूर हो गईं

ameesha patel shares hot photos and videos | 44 साल की अमीषा पटेल ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, वायरल हो रही Pic देखकर उड़ जाएंगे होश

अमीषा का ग्लैमरस फोटो वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsअमीषा पटेल ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर द‍िया हॉट वीड‍ियोकई बोल्‍ड तस्‍वीरें शेयर कर फैंस के उड़ा द‍िए होश


2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमीषा पटेल अब काफी समय से दूर हैं।  वहीं, इन दिनों अमीषा पटेल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अमीषा ने अपना बहुत बोल्ड वीडियो और फोटो शेयर की हैं।  

इस वीडियो और तस्‍वीरों में 44 साल की अमीषा पटेल ने हॉटनेस की हदें पार कर दी हैं। ताजा पोस्‍ट में वह डेनिम शार्ट और ब‍िक‍िनी में अपनी बालकनी से पोज दे रही हैं। यह अंदाज देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए हैं।अमीषा की ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इन तस्‍वीरों और वीडियो में अमीषा पटेल की अदाएं बेहद लुभावना और दिलकश लग रही हैं। उनका अंदाज बेहद बोल्‍ड है और इसी वजह है इन पोस्‍ट को लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं। फैंस लगातार अमीषा के  पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।


अमीषा इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्‍ट‍िव रहती हैं। शायद ही ऐसा कोई द‍िन होगा जब अमीषा ट्व‍िटर और इंस्‍टाग्राम पर अपना फोटो शेयर न करती हों। वह बोल्‍ड और हॉट फोटोज के बल पर उन्‍होंने कई यंग एक्‍टेसेज को मात दे दी है। 

अमीषा कई बार बोल्‍ड फोटोज को लेकर इंटरनेट पर अमीषा ट्रोल भी हो चुकी हैं। कुछ वक्‍त पहले उन्‍होंने ट्व‍िटर पर एक तस्‍वीर शेयर की थी, ज‍िसमें वो बेडरूम में मॉर्न‍िंग पोज देती नजर आई थीं। अमीषा अक्सर अपनी अदाओं के कारण ट्रोल होती रहती हैं।

Web Title: ameesha patel shares hot photos and videos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे