सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया इस अरबपति को रही हैं डेट, जानें कौन हैं ये

By संजय उपाध्याय | Updated: February 9, 2018 18:24 IST2018-02-09T18:13:37+5:302018-02-09T18:24:28+5:30

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। अब सोनाक्षी सिन्हा ने इसपर मुहर भी लगा दी है।

alia bhatt may bhatt billionaire hike founder kevin mittal after siddharth malhotra break up | सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया इस अरबपति को रही हैं डेट, जानें कौन हैं ये

सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया इस अरबपति को रही हैं डेट, जानें कौन हैं ये

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस खबर पर नेहा धूपिया के चैट शो में मुहर भी लगा दी है। लेकिन अब आलिया भट्ट के नए अफेयर के चर्चें हो रहे हैं। 

मिड डे के मुताबिक आलिया भट्ट इन दिनों हाइक मैसेंजर के फाउंडर केविन मित्तल को डेट कर रही हैं। हाल ही में आलिया और केविन को एक साथ स्पॉट किया गया। आलिया की केविन से पहली बार मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम के दौरान हुई थी।

वीडियो में देखें सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया और सिद्धार्थ के अफेयर के बारे में क्या कहा...

कौन हैं केविन मित्तल भारती

केविन मित्तल भारती एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं। केविन हाइक मैसेंजर के फाउंडर के नाम से भी काफी फेमस हैं। केविन मित्तल युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। इन्होंने अपनी पढ़ाई इंपीरियल कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रजुएट होने के बाद केविन ने भारती इंटरप्राइजेस को ज्वाइन किया। इसके पहले केविन गूगल और गोल्डमैन के साथ इंटर्नशिप भी कर चुके हैं। केविन मित्तल भारती फोर्ब्स की अंडर-30 बिलियेनिअर्स लिस्ट में लगातार दूसरी बार जगह बनाई है। केविन को सीईओ के तौर पर सत्र 2014-15 की तुलना में 2015-16 में 24 गुना ज्यादा का पैकेज मिला। फिलहाल केविन का सालाना वेतन 18.28 करोड़ रुपए है।

इन दिनों आलिया अपनी दो अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ और  ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘गली बॉय’में आलिया के साथ  रणवीर सिंह है तो वहीं, ‘ब्रह्मास्त्र’ में रनबीर कपूर नजर आने वाले हैं। 

Web Title: alia bhatt may bhatt billionaire hike founder kevin mittal after siddharth malhotra break up

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे