नशे की हालत में बॉडीगार्ड को देखकर डर गई थीं आलिया भट्ट, जानें फिर क्या हुआ..
By प्रिया कुमारी | Updated: April 26, 2020 14:50 IST2020-04-26T14:50:53+5:302020-04-26T14:50:53+5:30
बात काफी साल पुरानी है जब आलिया भट्ट अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के घर से बिना बॉडीगार्ड के घर के लिए निकल गई। रात 3 बजे आलिया वहां से अकेले लौटना नहीं चाहती थीं।

नशे की हालत में बॉडीगार्ड को देखकर डरी आलिया भट्ट (photo-Instagram)
आपने अक्सर बॉलीवुड स्टार को नशे की हालत में देखा होगा, और फिर उनके बॉडीगार्ड उन्हें संभालते हुए घर लेकर जाते हैं। लेकिन आपने ऐसा शायद ही सुना होगा कि जब बॉडीगार्ड ही नशे में हो। बात काफी साल पुरानी है जब आलिया भट्ट अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के घर से बिना बॉडीगार्ड के घर के लिए निकल गई। रात 3 बजे आलिया वहां से अकेले लौटना नहीं चाहती थीं।
आलिया ने बॉडीगार्ड को सख्त हिदायत दी थी कि वह सिद्धार्थ के घर समय पहुंच जाएं लेकिन बॉडीगार्ड नहीं आया। आलिया के कई बार फोन करने के बाद जब उनका बॉडीगार्ड सिद्धार्थ के घर पहुंचा तो आलिया को समझ आया कि बॉडीगार्ड शराब के नशे में है। आलिया जब उनके साथ घर गई तो काफी डर गई थी इसलिए उनकी हिम्मत नहीं हुई की उनसे कोई सवाल करे।
घर आकर आलिया ने ये बात अपनी मां सोनी राजदान को बताई तो मां ने गार्ड को नौकरी से निकाल दिया। हालांकि इस बात की आलिया या सोनी ने कोई पुष्ठी नहीं की लेकिन इसकी चर्चा काफी रही थी।