20 साल से फैन कर रही थी अक्षय कुमार का इंतजार, एक्टर ने ट्वीट करके इस अंदाज में मुराद की पूरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 11, 2020 12:47 IST2020-08-11T12:34:38+5:302020-08-11T12:47:54+5:30

अक्षय कुमार ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिससे हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है। अक्षय ने अपने 20 साल पुराने फैन का जवाब दिया है।

akshay kumar replies to a fan waiting from 20 year | 20 साल से फैन कर रही थी अक्षय कुमार का इंतजार, एक्टर ने ट्वीट करके इस अंदाज में मुराद की पूरी

20 साल से फैन कर रही थी अक्षय कुमार का इंतजार, एक्टर ने ट्वीट करके इस अंदाज में मुराद की पूरी

Highlightsअक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध एक्टर हैंअक्षय एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध एक्टर हैं। अक्षय एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं।  अक्षय के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। अक्षय हर साल एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं।  हाल ही में अक्षय ने अपने फैन के लिए कुछ ऐसा किया है कि हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है।  दरअसल  20 साल से अक्षय कुमार को मैसेज कर रहे एक फैन का जवाब एक्टर ने ट्विटर पर दिया है।  फाइलनी सालों बार अक्षय ने फैन का जवाब दिया है जिससे हर कोई तारीफ कर रहा है।

फैन ने लिखा था कि डियर अक्षय कुमार सर, बहुत समय गुजर चुका है...लगभग 20 साल...ये सब आपे घर के पते पर लेटर लिखने से शुरू हुआ था और अब मैं आपके लिए ट्व‍िटर पर भी आ गई हूं...उम्मीद है आप मेरे इस बेइंतहा प्यार को समझेंगे और प्लीज मुझे आज विश कीजिए और मेरे चेहरे पर हंसी दे दीजिए..आज मेरा बर्थडे है।

फैन के इस मैसेज पर अक्षय ने जवाब दिया और लिखा कि आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देबश्री, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो, मैं उम्मीद करता हूं कि ये आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी, प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा।अक्षय इससे पहले भी अपने फैंस को इस तरह का सरप्राइज दे चुके हैं।

अक्षय की हाल ही में फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन ये आधिकारिक रूप से मुहर लग गई है कि फिल्म ओटीटी पर ही रिलीज हुई है। वहीं  अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही रोहित शेट्टी निर्देश‍ित फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। इसके अलावा आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्मों रक्षाबंधन और अतरंगी रे में भी काम कर रहे हैं।

Web Title: akshay kumar replies to a fan waiting from 20 year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे