VIDEO: आकाश ने खुल्लम खुल्ला श्लोका को कही कुछ ऐसी बात 'शर्म से हो गईं पानी-पानी'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 7, 2019 15:40 IST2019-03-07T15:39:59+5:302019-03-07T15:40:19+5:30

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 19 मार्च को होनी है। वेडिंग से पहले बुधवार को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की।

akash ambani and shloka video from anna seva ambani family | VIDEO: आकाश ने खुल्लम खुल्ला श्लोका को कही कुछ ऐसी बात 'शर्म से हो गईं पानी-पानी'

VIDEO: आकाश ने खुल्लम खुल्ला श्लोका को कही कुछ ऐसी बात 'शर्म से हो गईं पानी-पानी'

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को होनी है। वेडिंग से पहले बुधवार को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। जियो गार्डन्स में हुए इस कार्यक्रम में अंबानी और मेहता परिवार शामिल हुआ । 

इन दौरान श्लोका और आकाश दोनों के परिवार भी मौजूद रहे।  6 से 13 मार्च तक चलने वाले अन्ना सेवा कार्यक्रम के तहत शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में राशन और अन्य सामान की आपूर्ति जारी रहेगी। इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गए हैं । इस इवेंट में आकाश ग्रीन कुर्ता और वाइट  पायजामे के साथ नेहरू जैकेट में दिखे ।

वहीं श्लोका मेजेंटा कुर्ते, शरारा और ऑरेंज दुपट्टे में नजर आईं थीं। आकाश, श्लोका ने मीडिया को खास पोज। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दोनों की क्यूट केमेस्ट्री दिखी है । वीडियो में आप देखेंगे कि पोज देते समय आकाश ने मीडिया से कहा, 'श्लोका की स्माइल अच्छे से निकालना प्लीज । वो बहुत नर्वस हो जाती हैं ।' 

इस दौरान जब आकाश को अकेले फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शादी हो रही है, बर्थडे नहीं है। अब हम दो जिस्म एक जान हैं। इस पर श्लोका शरमा गईं ।  आकाश और श्लोका की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। 

Web Title: akash ambani and shloka video from anna seva ambani family

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे