पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते नजर आए एजाज खान, वायरल हो रहा है उनका ये वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: July 27, 2019 15:57 IST2019-07-27T15:57:44+5:302019-07-27T15:57:44+5:30

एजाज खान ने इस वीडियो में बीजेपी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। बता दें दो अलग-अलग समुदायों के बीच हिंसा भड़काने वाले उनके वीडियो के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

ajaz khan video praising bjp government narendra modi amit shah | पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते नजर आए एजाज खान, वायरल हो रहा है उनका ये वीडियो

पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते नजर आए एजाज खान, वायरल हो रहा है उनका ये वीडियो

Highlightsएजाज खान को कुछ दिनों पहले दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने वाले वीडियो बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था।एक लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई है। 

एजाज खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। विवादित वीडियो बनाने के चक्कर में मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। एक बार फिर से एजाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एजाज खान पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

एजाज खान का ये वीडियो शुक्रवार का है जब वो फेसबुक पेज से लाइव हुए। इस वीडियो में एजाज बोल रहे हैं, 'हम लोगों को बीजेपी की तारीफ करनी चाहिए, शायद किसी ने भी यह नोटिस नहीं किया पर मैंने किया। तो अच्छे को अच्छा बोलो और बुरे को बुरा।'

एजाज खान इस वीडियो में कह रहे हैं, 'कांग्रेस के शासन में जो मुसलमान 20-20 साल, 18-18 साल, 17 साल पहले आतंकवादी बताकर जेल में बंद किए गए थे, वह बीजेपी के शासन में, नरेंद्र मोदी के और अमित शाह के समय जेल से छोड़ दिए गए हैं। उस समय बीजेपी का राज नहीं था तब तो कांग्रेस थी।'

एजाज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी तब नहीं थे, तब तो अमित शाह भी नहीं थे, जब इनको आतंकवादी बना के बिना किसी सबूत के कई लोगों को जेल में डाला गया था, अब बीजेपी के शासन में वे लोग छूट कर आ रहे हैं।'

सिर्फ यही नहीं एजाज खान ने इस वीडियो में बीजेपी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। बता दें दो अलग-अलग समुदायों के बीच हिंसा भड़काने वाले उनके वीडियो के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। एक लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई है। 

Web Title: ajaz khan video praising bjp government narendra modi amit shah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे