'सिंघम' को पूरे हुए 8 साल, इस अंदाज में अजय ने फिल्म को किया याद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 23, 2019 16:46 IST2019-07-23T16:46:27+5:302019-07-23T16:46:27+5:30

सिंघम फिल्म की शानदार सफलता के बाद ही सिंघम रिटर्स को बनाया गया था। जो साल 2014 में पर्दे पर पेश की गई थी।

ajay devgn shares his pic for singham memory | 'सिंघम' को पूरे हुए 8 साल, इस अंदाज में अजय ने फिल्म को किया याद

'सिंघम' को पूरे हुए 8 साल, इस अंदाज में अजय ने फिल्म को किया याद

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम को आज 8 साल पूरे हो गए हैं। साल 2011 में ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन एक पुलिस ऑफीसर के रोल में नजर आए थे, जिसको फैंस से जमकर प्यार मिला था। 

ऐसे में फिल्म के 8 साल पूरे होने पर अजय ने फिल्म के लिए धन्यवाद दिया है। अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गलत क्या है वो जानने से कोई फर्क नहीं पड़ता, गलत को सही करने से पड़ता है! 22 जुलाई, इस बेहतरीन डायलॉग को 8 साल पूरे, कार की भिड़ंत, पावर पैक ऐक्शन और दिलेर कैरक्टर #BajiraoSingham। यह दर्शकों का सिंघम को प्यार ही है जो आज भी बोल रहा। रोहित शेट्टी और टीम!।


 इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद ही सिंघम रिटर्स को बनाया गया था। जो साल 2014 में पर्दे पर पेश की गई थी। इस फिल्म को भी पर्दे पर सफलता प्राप्त हुई थी। फैंस ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।

इसी सीरीज में बीते साल सिंबा पर्दे पर पेश की गई थी। जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में भी सिघम का कैमियो था। अब रोहित सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं। ये भी एक पुलिस ऑफीसर पर आधारित फिल्म होगी

Web Title: ajay devgn shares his pic for singham memory

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे