वाइफ काजोल नहीं बल्कि ऑडियंस की वजह से पर्दे पर किस्स सीन नहीं करते अजय देवगन
By मेघना वर्मा | Updated: May 12, 2019 11:54 IST2019-05-12T11:54:38+5:302019-05-12T11:54:38+5:30
सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि सलमान खान भी इन्हीं सितारों में से हैं जो स्क्रीन पर किसिंग सीन्स देने में हिचकिचाते हैं।

वाइफ काजोल नहीं बल्कि ऑडियंस की वजह से पर्दे पर किस्स सीन नहीं करते अजय देवगन
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में बिजी हैं। कॉमेडी इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर कुछ सरप्राइज लेकर ऑडियंस के बीच हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने अपने सबसे बड़े राज को रिवील कर दिया है। अजय देवगन ने बताया है कि आखिर क्यों वो बड़े पर्दे पर किसिंग सीन नहीं करते।
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन से जब किसिंग सीन क्यों नहीं करते पूछा गया तो एक्टर ने बताया, 'मैं जितनी भी स्क्रीप्ट पढ़ता हूं ज्यादातर फैमिली ऑडियंस के लिए होती है उसी में स्क्रीन पर किस करना और इंटीमेट सीन करना सही नहीं होता। मैं अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखना पसंद करता हूं। इस बात का यकीन रखता हूं कि ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ मूवी देखना पसंद करते होंगे।'
आगे अजय देवगन ने कहा, 'मैं समझता हूं ऐसी फैमिली फिल्मों के बीच में किसिंग या इंटीमेट सीन लोगों को असहज कर देते हैं। स्पेशली चाइल्ड और यंग अडल्ट्स खुद को अनकंफर्टेबल महसूस करने लगते हैं। यही कारण है कि मैं किसिंग या स्मूचिंग जैसी चीजें अवॉयड करता हूं ऑन स्क्रीन।'
सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि सलमान खान भी इन्हीं सितारों में से हैं जो स्क्रीन पर किसिंग सीन्स देने में हिचकिचाते हैं। सलमान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं स्क्रीन पर किस करने या न्यूडिटी के लिए नहीं हूं।' अजय देवगन के इस जवाब के बाद ये तो क्लीयर हो गया है कि उनके इस फैसले के पीछे वाइफ काजोल का हाथ बिल्कुल भी नहीं है।
अजय देवगन जल्द ही फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ राकुल प्रीत, तब्बू, जिम्मी शेरगिल और आलोक नाथ दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी एज गैप और रिलेशनशिप की है। फिल्म बड़े पर्दे पर 17 मई को रिलीज हो रही है।