अब 'कटप्पा' संग रोमांस करेंगी ऐश्वर्या, मणिरत्न की फिल्म की ऐसी होगी कहानी !

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 19, 2019 06:15 IST2019-04-19T06:15:06+5:302019-04-19T06:15:06+5:30

फिल्म 'बाहुबली' के कटप्पा तो आपको याद ही होंगे. साउथ के स्टार सत्यराज ने इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया और दुनियाभर में फेमस हो गए

Aishwarya will now romance with Katappa | अब 'कटप्पा' संग रोमांस करेंगी ऐश्वर्या, मणिरत्न की फिल्म की ऐसी होगी कहानी !

अब 'कटप्पा' संग रोमांस करेंगी ऐश्वर्या, मणिरत्न की फिल्म की ऐसी होगी कहानी !

फिल्म 'बाहुबली' के कटप्पा तो आपको याद ही होंगे. साउथ के स्टार सत्यराज ने इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया और दुनियाभर में फेमस हो गए. 'बाहुबली : द बिगनिंग' देखने वाला हर दर्शक यही पूछता रहा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.

बाहुबली के साथ-साथ लोग कटप्पा के भी फैन हो गए थे. कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. खबर यह है कि मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्निनी सेल्वम' में सत्यराज की एंट्री हो गई है. खबर यह भी है कि इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी. इसका मतलब यह है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और सत्यराज साथ दिखाई देंगे.

उन्हें ऐश्वर्या के पति के किरदार में दिखाया जाएगा. इससे पहले सत्यराज के किरदार के लिए साउथ के एक्टर मोहन बाबू को एप्रोच किया गया था. उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी थी, लेकिन लगता है कि आखिरकार इस फिल्म के लिए सत्यराज को फाइनल किया गया.

खबरों के मुताबिक इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अभी बिग बी ने इस फिल्म के लिए हां कही है या ना, यह साफ नहीं है.

Web Title: Aishwarya will now romance with Katappa

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे