...तो क्या सच में ऐश्वर्या अपना ससुराल छोड़ कहीं और हो जाएंगी शिफ्ट

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 10, 2018 19:28 IST2018-01-10T19:13:08+5:302018-01-10T19:28:09+5:30

2015 में  ऐश और अभिषेक ने अपने लिए मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था।

aishwarya rai may leave amitabh bachchan house jalsa Bollywood gossip | ...तो क्या सच में ऐश्वर्या अपना ससुराल छोड़ कहीं और हो जाएंगी शिफ्ट

aishwarya rai

बॉलीवुड के गलियारों में काफी दिनों से इस बात की चर्चा है कि ऐश्वर्या राय और अभि‍षेक बच्चन जलसा छोड़ मुंबई में अपने लग्जरी अपार्टमेंट में श‍िफ्ट होने वाले हैं। अभी ऐश्वर्या और अभि‍षेक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ जलसा में ही रह रहे हैं। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या इन अफवाहों में सच्चाई है, क्या सच में अभि‍षेक और ऐश कहीं और शिफ्ट होने वाले हैं।

अफवाह यह भी उड़ रही है कि ऐश्वर्या के अपनी सास जया बच्चन के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिलहाल अभि‍षेक बच्चन अपने परिवार को छोड़कर कहीं भी शि‍फ्ट होने का इरादा नहीं बना रहे हैं। जलसा को छोड़ने की फिलहाल कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि अभि‍षेक बच्चन कभी भी अपने माता-पिता को नहीं छोड़ सकते। करिश्मा के साथ भी उनकी सगाई टूटने की यही वजह बताई गई थी।

अभिषेक हमेशा से ही लग्जरी अपार्टमेंट में श‍िफ्ट होने से ज्यादा तवज्जो परिवार और माता-पिता के साथ को देते हैं। शायद यही वजह है कि मुंबई में खरीदे गए 21 करोड़ के नए अपार्टमेंट की बजाय ये कपल आज भी जलसा में रहने को लेकर ज्यादा खुश है। अभिषेक और ऐश ने 21 करोड़ का मुंबई में  लग्जरी अपार्टमेंट 2015 में ही खरीदा था। लेकिन ये स्टार कपल अभी तक वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं। अब ये तो देखने वाली ही बात होगी कि ऐश और अभिषेक आने वाले समय में जलसा छोड़ेंगे या नहीं।

Web Title: aishwarya rai may leave amitabh bachchan house jalsa Bollywood gossip

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे