गली बॉय के बाद अब इस फिल्म में फिर साथ दिखेंगे आलिया-रणवीर?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 8, 2019 16:56 IST2019-04-08T16:56:44+5:302019-04-08T16:56:44+5:30

after gully boy ranveer and alia again share a screen on this film | गली बॉय के बाद अब इस फिल्म में फिर साथ दिखेंगे आलिया-रणवीर?

गली बॉय के बाद अब इस फिल्म में फिर साथ दिखेंगे आलिया-रणवीर?

रणवीर सिंह ने विगत फरवरी में ही आलिया भट्ट के साथ सुपरहिट 'गली ब्वॉय' फिल्म दी है. इस जोड़ी की यह पहली फिल्म थी. इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. यही वजह है कि इस जोड़ी को एक बार फिर रिपीट किया जा रहा है. खबर आ रही है कि रणवीर आलिया को एक साथ एक नए प्रोजेक्ट में लीड रोल्स में कास्ट किया जा सकता है.

फिलहाल,इस फिल्म से जुड़ी कोई डीटेल सामने नहीं आई है. केवल इतना पता चला है कि दोनों सितारों को फिल्म के लिए लॉक किया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह किसी बड़े बैनर की फिल्म होगी.

बता दें कि रणवीर और आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि खबरों की मानें तो 'तख्त' में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नहीं होंगे.

Web Title: after gully boy ranveer and alia again share a screen on this film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे