'राम' के बाद 'लक्ष्मण' के नाम का हुआ गलत उपयोग, सोशल मीडिया पर लोगों से कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 8, 2020 10:11 AM2020-04-08T10:11:14+5:302020-04-08T10:18:16+5:30

'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। इस शो के दोबारा शुरू होने से दर्शक काफी खुश हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

after arun govil lakshman sunil lahri trouble with fake account | 'राम' के बाद 'लक्ष्मण' के नाम का हुआ गलत उपयोग, सोशल मीडिया पर लोगों से कही ये बात

फाइल फोटो

Highlightsलोगों की जबरदस्त मांग के बाद एक फिर से रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर पेश की गई हैसरकार ने भी लोगों की इस बात को मानते हुए सीरियल के फिर से प्रसारण पर मुहर लगा दी

कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोगों की जबरदस्त मांग के बाद एक फिर से रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर पेश की गई है। सरकार ने भी लोगों की इस बात को मानते हुए सीरियल के फिर से प्रसारण पर मुहर लगा दी। ऐसे में रामायण एक बार फिर से घर घर तक पहुंच गई है। इस प्रसारण से हर कोई जमकर खुश है।

एक बार फिर से  टीआरपी में भी रामायण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रामायण को एक बार फिर से उतना ही प्यार मिल रहा है जितना सालों पहले मिलता था। सोशल मीडिया पर भी रामायण छाई हुई है। ऐसे में कुछ अराजक लोगों ने रामायण में लक्ष्मण को रोल निभाने वाले सुनील लहरी की फेक आईडी ट्विटर बना ली है।

ऐसे में अपने फैंस के लिए खुद सुनील को ट्वीट करना पड़ा है।सुनील लहरी ने अपनी ओरिजनल आईडी से ट्वीट किया- 'किसी गलत आईडी से मेरी तीन चार साल पुरानी फोटो पोस्ट की जा रही है। मेरे कई गलत और फेक आईडी बने हैं। मेरी ट्विटर पर एक ही आईडी है @LahriSunil ध्यान रखें।' 


रामानंद सागर की रामायण में राम सीता के बाद जिस किरदार को ख्याति मिली वह लक्ष्मण ही थे। लॉकडाउन के बीच रामायण के फिर से प्रसारण से ये किरदार एक बार फिर से छाए हुए  हैं। लॉकडाउन के पहले रामायण की टीम कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं।

इस दौरान सुनील ने बताया था कि कैसे उनको लक्ष्मण का रोल  मिला था।सुनील लहरी रामानंद सागर के कैंप में 'रामायण' से पहले 'विक्रम बेताल' और 'दादा दादी' सीरियल में काम कर चुके थे। उन्होंने बताया था कि एक दिन प्रेम सागर ने ऑडीशन देने के लिए कहा। ऑडीशन में उनका सेलेक्शन शत्रुघ्न के लिए हुआ था लेकिन बाद में वो लक्ष्मण के किरदार के लिए चुने गए थे।

Web Title: after arun govil lakshman sunil lahri trouble with fake account

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे