बंदर के मुखौटे को पहनकर अदा शर्मा ने किया फनी डांस, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

By विवेक कुमार | Updated: October 3, 2018 13:53 IST2018-10-03T13:49:13+5:302018-10-03T13:53:18+5:30

अदा को फिल्म '1920' में डेब्यू रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू नोमिनेशन मिला था। बॉलीवुड के अलावा अदा साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Adah Sharma monkey dance video goes viral | बंदर के मुखौटे को पहनकर अदा शर्मा ने किया फनी डांस, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

बंदर के मुखौटे को पहनकर अदा शर्मा ने किया फनी डांस, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

मुंबई, 3 अक्टूबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वो चर्चा में आ जाती हैं। अभी कुछ समय पहले उनका अपनी दादी के साथ डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है  जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे। इस फनी वीडियो में अदा ने बन्दर का मुखौटा पहना हुआ है और  प्रभु देवा की फिल्म 'हमसे है मुकाबला'  के फेमस सॉन्ग 'मुकाबला' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे। वीडियो में अदा ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी और पैरों में स्पोर्ट शूज़ पहने हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा ने लिखा- मेरी उंगली पहले से ठीक हो रही है। दुआओं के लिए शुक्रिया। लंदन में मुझे किसी खास ने मुझे बंदर का यह मुखौटा गिफ्ट किया और मैंने सोचा कि दर्द को भुलाने के लिए डांस किया जाए और थोड़ा हंसा जाए। इसका फायदे भी हुआ है। ये मेरा प्रभु देवा के गानों में से सबसे पसंदीदा गाना है, मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ फिल्म भी कर रही हूं। लेकिन यह 'चार्ली चैप्लिन 2' या 'कमांडो 3' का मेरा लुक नहीं है।

View this post on Instagram

बता दें कि अदा शर्मा कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल साथ होंगे। ऐसी भी खबर है कि अदा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। ज‍िसके ल‍िए वो लुक टेस्‍ट दे रही हैं।

बता दें कि अदा को फिल्म '1920' में डेब्यू रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू नोमिनेशन मिला था। बॉलीवुड के अलावा अदा साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वैसे 2017 में वह विद्युत जमवाल की फिल्म 'कमांडो' में नजर आई थीं।

Web Title: Adah Sharma monkey dance video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे