साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी मां पर लगाया शोषण करने का आरोप, ट्वीट करके शराबी भाइयों पर भी कसा तंज!

By मेघना वर्मा | Updated: April 14, 2019 12:42 IST2019-04-14T12:39:42+5:302019-04-14T12:42:18+5:30

संगीता ने साल 2009 में सिंगर कृष्णा से शादी कर ली थी। साल 2012 में दोनों को एक बेटी भी हुई है।

Actress Sangeetha Krish says to her mother that she was exploiting actress | साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी मां पर लगाया शोषण करने का आरोप, ट्वीट करके शराबी भाइयों पर भी कसा तंज!

साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी मां पर लगाया शोषण करने का आरोप, ट्वीट करके शराबी भाइयों पर भी कसा तंज!

मलयालम की सुपरस्टार एक्ट्रेस संगीता कृष्ण ने अपनी मां पर शोषण का आरोप लगाया है। संगीता बहुत समय बाद एक बार फिर से खबरों की सुर्खियां बन गई हैं और इस बार इसकी वजह है उनका अपनी मां पर लगाना। संगीता के इस आरोप ने उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी शॉक में डाल दिया है। 

संगीता की मां ने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी के ऊपर आरोप लगाया था और कहा था कि एक्ट्रेस उनकी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहती हैं। साथ ही संगीता पर और भी कई आरोप लगाए थे। ओल्ड लेडी ने कहा था संगीता के लिए कहा था कि वो उन्हें घर से बाहर भी निकालना चाहती हैं। इसी के बाद संगीता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां को जवाब दिया है। 

संगीता ने ट्वीट करके कहा है, 'डियर मॉम, मुझे इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया। मुझे स्कूल भेजने और 13 साल की ही उम्र से काम करवाने के लिए शुक्रिया। मेरे लिए ब्लैंक चैक साइन करने के लिए शुक्रिया। मुझपर शोषण करने के लिए शुक्रिया। अपने शराबी और नशेड़ी बेटों के लिए मेरा शोषण करने का शुक्रिया जिसे पूरी लाइफ कोई काम करने की नहीं सूझी। 



 

संगीता ने आगे लिखा, 'शुक्रिया की आपने मुझे उससे शादी नहीं करने दी जिससे मैं शादी करना चाहती थीं। मेरे और मेरे परिवार को लगातार परेशान करने के लिए शुक्रिया। मुझे ये बताने के लिए शुक्रिया कि कैसी मां नहीं बनना चाहिए।' इन सभी बातों के बाद संगीता ने लिखा कि वो अब एक मैच्योर और स्ट्रॉग विमेन हो गई हैं और उनके ऐसे आरोपों से वो डरने वाली नहीं है। 

संगीता ने साल 2009 में सिंगर कृष्णा से शादी कर ली थी। साल 2012 में दोनों को एक बेटी भी हुई है। वैसे संगीता पहली ऐसी बेटी नहीं है जिनका अपने पेरेन्ट्स से क्लैश हुआ है। इसके पहले भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस अमीषा पटेल का भी अपने मां-बाप से क्लैश रहा है। 

Web Title: Actress Sangeetha Krish says to her mother that she was exploiting actress

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे