'जूली 2' की इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की अपनी बेहद हॉट एंड सेक्सी तस्वीर, देखें फोटो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2019 19:00 IST2019-07-18T19:00:31+5:302019-07-18T19:00:31+5:30

बोल्ड अवतार में नजर आई राय लक्ष्मी ने रिसेंटली हॉट बिकीनी पहनकर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।

Actress Raai Laxmi share blue bikini picture on instagram | 'जूली 2' की इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की अपनी बेहद हॉट एंड सेक्सी तस्वीर, देखें फोटो

'जूली 2' की इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की अपनी बेहद हॉट एंड सेक्सी तस्वीर, देखें फोटो

Highlightsसाल 2017 में एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने फिल्म 'जूली 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।राय लक्ष्मी पर ब्लू कलर की बिकिनी काफी सूट कर रही है।

साउथ फिल्म की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी आज कल अपने बोल्ड लुक के कारण फैंस के बीच काफी चर्चित हैं। हाल ही में राय लक्ष्मी ने अपनी हॉट बिकीनी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है। साथ में उन्होंने इस लुक के परिवर्तन के बारे में कहा कि अब वो खुद भी पुराने रूप को पहाचान नही पाती हैं.  उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।  

बोल्ड अवतार में नजर आईं राय लक्ष्मी ने रिसेंटली हॉट बिकीनी पहनकर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। कैप्शन में लुक के परिवर्तन के बारे लिखते हुए उन्होंने बताया, 'इस बॉडी के लिए मुझे कड़ी मेहनत की है और उन्हें अब कुछ याद  नहीं की वो पहले कैसी दिखती थीं।' 

गौरतलब है कि फैंस को भी राय लक्ष्मी के इस परिवर्तन को लेकर झटका लगा है। फोटो की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लू बिकिनी पहना हुआ है । राय लक्ष्मी पर ब्लू कलर की बिकिनी काफी सूट कर रही है। लक्ष्मी ने सेक्सी पोज में फोटो खिचवाई है। फोटो में उनकी बॉडी को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि राय लक्ष्मी ने काफी मेहनत की है।

साल 2017 में एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने फिल्म 'जूली 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 17 साल की उम्र में ही कन्नड़ फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था । 

Web Title: Actress Raai Laxmi share blue bikini picture on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे