अब कोलकाता में हुआ पोर्नोग्राफी का पर्दाफाश, पांच सितारा होटल में अश्लील फिल्म बनाने का चल रहा था खेल, ऐक्ट्रेस गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 12:52 IST2021-07-31T12:50:35+5:302021-07-31T12:52:37+5:30

इस रैकेट के भंडाफोड़ के बाद पुलिस मामले में और छानबीन कर रही है। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई संबंध है या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता मॉडलिंग का काम करती हैं। 

Actress Nandita Dutta arrested for forcibly making dirty videos from models will bare the traitors in kolkata five star hotel | अब कोलकाता में हुआ पोर्नोग्राफी का पर्दाफाश, पांच सितारा होटल में अश्लील फिल्म बनाने का चल रहा था खेल, ऐक्ट्रेस गिरफ्तार

अब कोलकाता में हुआ पोर्नोग्राफी का पर्दाफाश, पांच सितारा होटल में अश्लील फिल्म बनाने का चल रहा था खेल, ऐक्ट्रेस गिरफ्तार

Highlightsकोलकाता में अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में पुलिस ने अभिनेत्री सहित दो लोगों को गिरफ्तार कियापोर्नोग्राफी का यह खेल कोलकाता के न्यू टाउन थानांतर्गत एक फाइव स्टार होटल में चल रहा थागिरफ्तार हुईं मॉडल नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं

कोलकाताः राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी का मामला अभी सुर्खियों में बना ही हुआ है कि इस बीच अश्लील फिल्मों के निर्माण का एक और मामला सामने आया है। यह मामला मुंबई नहीं बल्कि कोलकाता का है, जहां दो युवतियों का फोटोशूट के नाम पर अश्लील फिल्म बनाकर उसे पोर्न साइट पर अपलोड किया जाता था। पुलिस ने मामले में अभिनेत्री सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें अश्लील फिल्म बनाने का यह खेल कोलकाता के न्यू टाउन थानांतर्गत एक फाइव स्टार होटल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों का नाम, मैनाक घोष एवं नंदिता दत्ता है। दोनों को दमदम से गिरफ्तार किया गया है। नंदिता दत्ता और अन्य अभियुक्त शूट के दौरान युवतियों को बहला-फुसलाकर अश्लील फिल्में काम करवाती थी जिसके वीडियो को विदेश में भेजा जाता था।

इस रैकेट के भंडाफोड़ के बाद पुलिस मामले में और छानबीन कर रही है। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई संबंध है या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता मॉडलिंग का काम करती हैं। पुलिस ने कहा कि इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन अश्लील फिल्में शूट करते थे।

 पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार हुईं मॉडल नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में वह नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) नाम का किरदार करती थीं। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को दो मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Actress Nandita Dutta arrested for forcibly making dirty videos from models will bare the traitors in kolkata five star hotel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे