बेटी लारा संग नजर आई अभिनेत्री लीजा हेडन, आप भी देखें तस्वीरे

By वैशाली कुमारी | Updated: August 15, 2021 16:42 IST2021-08-15T16:40:30+5:302021-08-15T16:42:28+5:30

एक्ट्रेस लीजा हेडन के हस्बैंड डिनो लालवानी ने भी अपनी बेटी और पत्नी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अभिनेत्री लीजा ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है।

Actress Lisa shares beautiful picture with daughter Lara on instagram | बेटी लारा संग नजर आई अभिनेत्री लीजा हेडन, आप भी देखें तस्वीरे

बेटी लारा संग लीजा हिडेन

Highlightsलीसा हेडन भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैंलिसा टीवी शो इंडिया टॉप मॉडल में जज के रूप में भी नज़र आ चुकी हैलिसा हेडन ने साल 2016 में डिनो लालवानी से शादी कर ली थी

एक्ट्रेस लीजा हेडन पिछले लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओ में थीं। जब वो प्रेग्‍नेंट थी तो अपने बेबी बंप की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। उनकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती थी। वहीं अब डिलीवरी के बाद लीजा ने अपनी खूबसूरत बेटी की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बतादें कि लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाकर अपनी बेटी की तस्वीर को अपने फैंस के बीच शेयर किया है। 

वहीं लीजा के हस्बैंड डिनो लालवानी ने भी अपनी बेटी और पत्नी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अभिनेत्री लीजा ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लीजा ने ब्लैक ओवरकोट को कैरी कर रखा है और उनकी बेटी लारा ने व्हाइट कलर के बेबी ड्रेस को पहना हुआ है। तस्वीरों में लीजा अपनी बेटी को प्यार से निहारते हुए दिख रही हैं। लीजा और उनकी बेटी की ये तस्वीरें फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।

लिसा हेडन ने साल 2016 में डिनो लालवानी से शादी कर ली थी, लिसा के दो बेटे भी है और उनकी ये बेटी तीसरी प्रेग्नेंसी के बाद हुई है। 

लीसा हेडन भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। लिसा टीवी शो इंडिया टॉप मॉडल में जज के रूप में भी नज़र आ चुकी है। वे कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। लिसा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात फिल्म आएशा से की थी, जिसमे वह सोनम कपूर के साथ नज़र आयीं थी। लिसा के करियर को सबसे बड़ा मोड़ देने वाली फिल्म का नाम क़्वीन है, इस फिल्म में लिसा ने कंगना के साथ सहायक भूमिका निभाया था, जिसके लिए दर्शकों से इन्हे काफी प्रशंसा मिली।

Web Title: Actress Lisa shares beautiful picture with daughter Lara on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे