कोरोना वायरस से जूझ रहे एक्टर निक कॉर्डेरो का काटा जाएगा पैर, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 21, 2020 06:17 IST2020-04-21T06:17:11+5:302020-04-21T06:17:11+5:30
कोरोनावायरस से जूझ रहे ब्रॉडवे एक्टर निक कॉर्डेरो का पैर कटने जा रहा है। निक संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

कोरोना वायरस से जूझ रहे एक्टर निक कॉर्डेरो का काटा जाएगा पैर, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस संक्रमण की चपेट में अब तक कई हॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं. हॉलीवुड स्टार निक कॉर्डेरो भी कोरोना से संक्रमित हैं. उनका इलाज तो चल रहा है, लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी अमेंडा ने एक बुरी खबर दी है.
उन्होंने बताया कि निक के दाहिने पैर के साथ कुछ दिक्कत है. उसमें क्लॉटिंग हो रही है और खून नीचे अंगूठों पर जा रहा है. इसका इलाज सर्जरी से भी नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर्स ने निक को खून पतला करने की दवा दी, लेकिन उससे भी ब्लड प्रेशर जैसी कई परेशानियां होने लगीं. इसलिए दवा बंद कर दी गई.
अब डॉक्टर्स ने निक का पैर काटने का फैसला किया है. बता दें कि निक को 'ब्रॉडवे' और 'वेट्रेस' के लिए जाना जाता है. उन्हें थिएटर इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स टोनी के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है.