कोरोना वायरस से जूझ रहे एक्टर निक कॉर्डेरो का काटा जाएगा पैर, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 21, 2020 06:17 IST2020-04-21T06:17:11+5:302020-04-21T06:17:11+5:30

कोरोनावायरस से जूझ रहे ब्रॉडवे एक्टर निक कॉर्डेरो का पैर कटने जा रहा है। निक संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

actor nick cordero leg amputation due to coronavirus | कोरोना वायरस से जूझ रहे एक्टर निक कॉर्डेरो का काटा जाएगा पैर, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

कोरोना वायरस से जूझ रहे एक्टर निक कॉर्डेरो का काटा जाएगा पैर, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Highlightsएक्टर की पत्नी अमेंडा क्लूट्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। गंभीर रूप से बीमार होने के कारण निक को एक अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस संक्रमण की चपेट में अब तक कई हॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं. हॉलीवुड स्टार निक कॉर्डेरो भी कोरोना से संक्रमित हैं. उनका इलाज तो चल रहा है, लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी अमेंडा ने एक बुरी खबर दी है.

उन्होंने बताया कि निक के दाहिने पैर के साथ कुछ दिक्कत है. उसमें क्लॉटिंग हो रही है और खून नीचे अंगूठों पर जा रहा है. इसका इलाज सर्जरी से भी नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर्स ने निक को खून पतला करने की दवा दी, लेकिन उससे भी ब्लड प्रेशर जैसी कई परेशानियां होने लगीं. इसलिए दवा बंद कर दी गई.

अब डॉक्टर्स ने निक का पैर काटने का फैसला किया है. बता दें कि निक को 'ब्रॉडवे' और 'वेट्रेस' के लिए जाना जाता है. उन्हें थिएटर इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स टोनी के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है.

Web Title: actor nick cordero leg amputation due to coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे