आम्रपाली दूबे की इस भोजपुरी गाने ने मचा दिया है तहलका, हो रहा है ज़बरदस्त वायरल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 3, 2018 16:14 IST2018-05-03T15:05:07+5:302018-05-03T16:14:07+5:30
अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' का एक गाना फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है. इस गाने को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ है.

Aamrapali Dubey, Khesari Lal Yadav Latest Hot Bhojpuri Song: Marad Abhi Bachcha Ba
भोजपुरी मूवी के प्रसिद्ध अभिनेता खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' का एक गाना 'मरद अभी बच्चा बा..' इस समय फैंस के बीच खासा चर्चित हो रहा है. इस गाने का फिल्मांकन खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की सुपरहिट हीरोइन आम्रपाली दूबे पर किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार यह गाना यूट्यूब पर पिछले साल नवंबर में रिलीज़ किया गया था लेकिन और पिछले कुछ महीनों से इस गाने को देखनेवालों की संख्या में जबरदस्त इजाफ़ा हुआ है. 'मरद अभी बच्चा..' गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने सिगार प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गाया है।
देखिये गाना -