परिवार से दूर फंस गए हैं आमिर खान के बेटे जुनैद खान, मुंबई के बाहर अपने बंगले में कुछ दिन गए थे बिताने वक्त

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 15, 2020 06:26 IST2020-04-15T06:26:58+5:302020-04-15T06:26:58+5:30

आमिर खान अपनी फैमिली के साथ पाली हिल्स स्थित घर में रह रहे हैं। वहीं उनके बेटे जुनैद खान पंचगनी स्थित बंगले में अकेले फंस गए हैं...

aamir khan son junaid khan stuck in panchgani bungalow | परिवार से दूर फंस गए हैं आमिर खान के बेटे जुनैद खान, मुंबई के बाहर अपने बंगले में कुछ दिन गए थे बिताने वक्त

परिवार से दूर फंस गए हैं आमिर खान के बेटे जुनैद खान, मुंबई के बाहर अपने बंगले में कुछ दिन गए थे बिताने वक्त

Highlightsआमिर खान के बेटे जुनैद खान इस लॉकडाउन में फंस गए हैं।आमिर के बेटे जुनैद पंचगनी स्थित बंगले में अकेले फंस गए हैं।

लॉकडाउन की वजह से कई लोग अपने परिवार से दूर अलग-अलग जगह फंस गए हैं. जया बच्चन जहां अपने परिवार से दूर दिल्ली में रहने को मजबूर हैं, वहीं सलमान खान, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अपने फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं.

इस बीच खबर आ रही है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी लॉकडाउन के कारण पंचगनी स्थित अपने बंगले पर फंस गए हैं.

जब लॉकडाउन हुआ तब जुनैद पंचगनी में ही थे. उनके पास वापस मुंबई आने का कोई जरिया नहीं था. अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है इसलिए जुनैद को पंचगनी में ही रहना होगा.

Web Title: aamir khan son junaid khan stuck in panchgani bungalow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे