आमिर खान की लाडली इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ की रोमांटिक फोटो की शेयर, हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 22, 2019 16:25 IST2019-08-22T16:25:21+5:302019-08-22T16:25:21+5:30

आमिर खान की बेटी मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। वह आए दिन मिशाल के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

aamir khan daughter ira khan is missing her boyfriend | आमिर खान की लाडली इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ की रोमांटिक फोटो की शेयर, हुई वायरल

आमिर खान की लाडली इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ की रोमांटिक फोटो की शेयर, हुई वायरल

आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। इरा बॉलीवुड में डेब्यू किए बिना ही फैंस के बीच पहचानी जाती हैं। इरा अपने बॉयफ्रेंड मिशान कृपलानी के साथ रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं।

 इरा मिशाल को काफी समय से डेट कर रही हैं। मिशाल पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। जो म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं। इरा आए दिन फोटो शेयर करके मिशाल के प्रति अपने प्यार को जाहिर करती रहती हैं। 


अब इरा ने एक बार फिर से एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। हाल ही में इरा के द्वारा शेयर की गई फोटो में इरा मिशाल की बांहों में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते इरा ने बताया है कि वह बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इरा की ये फोटो छा गई है। इस फोटो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। हमेशा की तरह से ये फोटो भी इरा की वायरल हो गई है।

इरा के बॉयफ्रेंड का रोमांटिक मेसेज 

इरा के साथ की एक बेहद प्यारी फोटो बॉयफ्रेंड मिशाल ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन पर शेयर की। इसके साथ ही मिशाल ने एक रोमांटिक मेसेज लिखकर इरा को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा 'हैपी बर्थडे बेब। तुम सिंपल हो। एक बर्थडे पोस्ट से ही तुम खुश हो जाती हो।'


  मिशाल का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया साथ ही साफ हो गया कि दोनों एक दूसके के प्यार में पूरी तरह से डूबे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इरा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ री रोमांटिक फोटो शेयर की हो इससे पहले ही वह ऐसा कर चुकी हैं। 

Web Title: aamir khan daughter ira khan is missing her boyfriend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे