2.0 Trailer : विलेन बने अक्षय कुमार, जबरदस्त एक्शन से भरा रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 3, 2018 13:37 IST2018-11-03T13:37:33+5:302018-11-03T13:37:33+5:30
2.0 trailer launched: रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म '2.0' का ट्रेलर आज (3 नवंबर) को जारी हो गया है।

2.0 Trailer : विलेन बने अक्षय कुमार, जबरदस्त एक्शन से भरा रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज
रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म '2.0' का ट्रेलर आज (3 नवंबर) को जारी हो गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा विलेन का रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे थे। यह साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सेंटर ऑफ अट्रैक्शन' हैं।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है। इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है। हालांकि पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए 'रोबोट' फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत 'चिट्टी' को बुलाते हैं। देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है।
Rajinikanth... Akshay Kumar... AR Rahman... Director Shankar... Names that evoke tremendous curiosity... Naturally, the expectations from #2Point0 are colossal... Here’s #2Point0Trailer: https://t.co/V1U3Es3tgT
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2018
वीडियो मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की. ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ कुछ घंटे के भीतर ही लगभग लाखों व्यूज आ गए। बता दें कि इससे पहले 2.0 का टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट और कुछ सेकेंड का ये टीजर भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल वीडियो बन चुका है। यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई 'एंथिरन' का सीक्वल है। 'एंथिरन' को हिंदी में 'रोबोट' के नाम से रिलीज किया गया था।