2.0 एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, खास मौके के लिए चुना स्पेशल दिन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 3, 2019 08:33 IST2019-01-03T08:33:54+5:302019-01-03T08:33:54+5:30

2.0 actress amy jackson gets enngaged shares pics on instagram | 2.0 एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, खास मौके के लिए चुना स्पेशल दिन

2.0 एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, खास मौके के लिए चुना स्पेशल दिन

पिछले साल बॉलीवुड के कई सितारों ने शादी की. रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स के बाद अब '2.0' की एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी शादी की तैयारी कर रही हैं. नए साल की पहली तारीख को उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ सगाई कर ली है.

26 वर्षीय एमी ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''1 जनवरी 2019, उत्साह से भरी हमारी नई जिंदगी की शुरुआत, आई लव यू, दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रि या.''

एमी और जॉर्ज एक दोस्त के जरिए 2015 में लंदन में मिले थे. 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने सगाई का फैसला किया. जॉर्ज के पिता एंड्रियास पानायियोटौ एक रियल इस्टेट टायकून हैं. एमी ज्यादातर साउथ फिल्मों में नजर आती हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' थी, जिसमें वह प्रतीक बब्बर के साथ नजर आई थीं. दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.

Web Title: 2.0 actress amy jackson gets enngaged shares pics on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे