जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉगः बर्बादी की ओर पाक की अर्थव्यवस्था 

By डॉ जयंती लाल भण्डारी | Updated: August 30, 2019 06:20 IST2019-08-30T06:20:35+5:302019-08-30T06:20:35+5:30

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पिछले कुछ दिनों से पीओके में भारत से युद्ध की तैयारी कर रहा है. ऐसे में दुनिया के अर्थविशेषज्ञों का कहना है कि यदि पाकिस्तान भारत पर युद्ध थोपने का दुस्साहस करता है तो पहले से ही कमजोर दिखाई दे रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी. 

pakistan economy towards waste article 370, jammu kashmir | जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉगः बर्बादी की ओर पाक की अर्थव्यवस्था 

File Photo

Highlightsइन दिनों पाकिस्तान युद्ध का माहौल तैयार कर कश्मीर पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना तैनात करते हुए दिखाई दे रहा है.11 अगस्त को पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में महंगाई छलांगें लगाकर बढ़ रही है.

इन दिनों पाकिस्तान युद्ध का माहौल तैयार कर कश्मीर पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना तैनात करते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसे में सीमा पार की सैन्य गतिविधियों को लेकर भारतीय सेना भी अलर्ट पर है. हाल ही में 26 अगस्त को फ्रांस में जी-7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अपनी वार्ता में कश्मीर मामले में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं होने के वक्तव्य के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत के साथ युद्ध और परमाणु युद्ध की धमकी दी है. 

यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पिछले कुछ दिनों से पीओके में भारत से युद्ध की तैयारी कर रहा है. ऐसे में दुनिया के अर्थविशेषज्ञों का कहना है कि यदि पाकिस्तान भारत पर युद्ध थोपने का दुस्साहस करता है तो पहले से ही कमजोर दिखाई दे रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी. 

इसमें कोई दो मत नहीं है कि इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर है, फिर भी भारतीय अर्थव्यवस्था पाक की अर्थव्यवस्था से मजबूत है. भारतीय अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से 9 गुना बड़ी है और विकास दर, विदेशी मुद्रा भंडार तथा महंगाई नियंत्रण के मामले में भारतीय अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 

11 अगस्त को पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में महंगाई छलांगें लगाकर बढ़ रही है. जुलाई 2019 में पाकिस्तान में महंगाई दर 10.34 फीसदी रही है, जो कि पिछले साल जुलाई 2018 में 5.86 फीसदी थी. जबकि भारत में महंगाई कम बढ़ी है. 13 अगस्त को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार भारत में खुदरा महंगाई दर 3.52 फीसदी है. 

यदि पाकिस्तान भारत पर युद्ध थोपता है, तो यह पाकिस्तान का आत्माघाती कदम होगा. वस्तुत: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के बाद भारत के साथ कारोबार संबंध तोड़ना पाकिस्तान के लिए महंगाई बढ़ाने का बड़ा कारण बना है, अब यदि पाकिस्तान भारत पर कोई युद्ध थोपता है, तो ऐसा युद्ध पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाला सिद्ध होगा.

Web Title: pakistan economy towards waste article 370, jammu kashmir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे