रमेश ठाकुरः अमेजन की आग जलवायु संकट को और गहराएगी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 29, 2019 14:18 IST2019-08-29T14:18:58+5:302019-08-29T14:18:58+5:30
अमेजन के जंगल विश्व जगत के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट में गिने जाते हैं. इन जंगलों का सुरक्षित रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इनसे संसार भर की धरती को बीस से पच्चीस फीसदी ऑक्सीजन प्राप्त होता है.

File Photo
रमेश ठाकुर
समूचा विश्व पिछले दो पखवाड़े से दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से चिंतित है. आग पर काबू पाने के लिए तमाम परंपरागत और आधुनिक तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सभी विफल साबित हो रहे हैं. आग रुकने के बजाय और भड़क रही है.
अमेजन के जंगल विश्व जगत के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट में गिने जाते हैं. इन जंगलों का सुरक्षित रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इनसे संसार भर की धरती को बीस से पच्चीस फीसदी ऑक्सीजन प्राप्त होता है. अमेजन के जंगलों में आग यदा-कदा लगती ही रहती है लेकिन इस बार घटना इतनी बड़ी हो गई कि ब्राजील के आसमान में चारों तरफ धुंध और कालिमा दिखाई पड़ रही है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी हैं. कई शहरों में अंधेरा छाया हुआ है.
अमेजन के वर्षावनों में लगी भीषण आग पर संयुक्तराष्ट्र, अमेरिका, भारत, चीन, फ्रांस आदि देशों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उनकी चिंता सौ फीसदी वाजिब है. दरअसल मौजूदा समय में पूरा संसार जलवायु संकट की समस्या से आहत है. इस घटना को वैश्विक संकट करार दिया जा चुका है.
विगत कुछ वर्षों से अमेजन के जंगलों में आग की घटनाएं बहुत बढ़ी हैं. इसी साल जनवरी से लेकर अगस्त तक आग की छिटपुट करीब 75,000 घटनाएं घटीं. हालांकि उन पर समय रहते काबू पा लिया गया था. पिछले साल भी करीब 39,759 घटनाएं हुई थीं. अमेजन में आग के लिए किसानों द्वारा लकड़ी काटने और शिकारियों द्वारा शिकार करने की घटनाओं को मुख्य कारण बताया गया है.
हमारे यहां उत्तराखंड के जंगलों में भी कमोबेश ऐसी ही आग की घटनाएं प्रत्येक साल घटती हैं. पर इतना विकराल रूप नहीं देखने को मिलता. हिंदुस्तान के जंगलों में ज्यादातर पशु तस्कर आग की घटनाओं को जन्म देते हैं. हाथी के दांतों की बड़े स्तर पर तस्करी होती है. हाथी जिन स्थानों पर ज्यादा पाए जाते हैं तस्कर वहां आग लगा देते हैं. आग की चपेट में आकर हाथी हताहत हो जाते हैं. उसके बाद तस्कर हाथियों के दांत निकाल लेते हैं.
आग की लपटें जंगलों में रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचाती हैं. ब्राजील के अमेजन जंगलों में जीव-जंतुओं के अलावा वनस्पतियों की बहुतायत है. वहां भड़की आग सभी को नष्ट करती हुई आगे बढ़ रही है. वनस्पति व जीव जंतुओं की करीब चालीस लाख प्रजातियों और पंद्रह लाख मूलनिवासियों के आवास वाले अमेजन बेसिन के जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए यह आग बेहद चिंताजनक है.