US Elections Result 2024: राजघाट पर फल-फूल रहा है ट्रम्प का लगाया हुआ पौधा?
By विवेक शुक्ला | Published: November 7, 2024 12:25 PM2024-11-07T12:25:57+5:302024-11-07T12:26:55+5:30
US Elections Result 2024: ट्रम्प ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जब पौधा लगाया तो उन्होंने इसके बारे में राजघाट में काम करने वालों से विस्तार से पूछताछ भी की थी.
US Elections Result 2024:डोनाल्ड ट्रम्प ने करीब साढ़े चार साल पहले राजधानी में गांधीजी की समाधि राजघाट में मलबार शाहबलूत के पौधे को रोपित किया था. यह बात है 25 फरवरी 2020 की. तब उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी थीं. ट्रम्प के फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद उनकी तरफ से रोपित पौधे को देखने वालों की तादाद तेजी से बढ़ गई. ट्रम्प ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जब पौधा लगाया तो उन्होंने इसके बारे में राजघाट में काम करने वालों से विस्तार से पूछताछ भी की थी.
राष्ट्रपति ट्रम्प को बताया गया था कि मलबार शाहबलूत आमतौर पर दक्षिण भारत में पाया जाता है. यह एक सदाबहार पेड़ है. यह पेड़ छोटे, हरे रंग के फूल पैदा करता है. यह धीरे-धीरे बुलंदियों को छूता है. एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प को राजघाट में गांधी साहित्य, उनकी एक छोटी प्रतिमा और चरखा भी भेंट किया गया था.
उन्होंने अतिथि पुस्तिका में लिखा था- “अमेरिका की चाहत है कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरे.’’ ट्रम्प और उनकी पत्नी ने राजघाट के इतिहास की भी जानकारी हासिल की थी. ट्रम्प ने जिधर पौधा लगाया था, उससे दूर नहीं है अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा की तरफ से रोपित बोधि वृक्ष. यह शांति का प्रतीक माना जाता है.
ओबामा के बोधि वृक्ष के लगभग साथ ही है भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 1950 में लगाया आम का पौधा. अफसोस कि वो आम का पेड़ कुछ साल पहले राजधानी में आई तेज आंधी में उखड़ गया था.पिछले साल जब यमुना में बाढ़ आई थी तब राजघाट भी कई दिनों तक डूबा रहा था. तब राष्ट्राध्यक्षों की ओर से लगाए गए कई पौधे, जो वक्त के साथ पेड़ के रूप में खड़े थे, नष्ट हो गए थे.
पर, जिस पौधे को डोनाल्ड ट्रम्प ने लगाया था वो सुरक्षित रहा था. ट्रम्प के कई पूर्ववर्ती जैसे रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और जो बाइडेन ने भी राजघाट में आकर पौधे लगाए हैं. एक बात साफ है कि राजघाट पर सिर्फ राष्ट्राध्यक्ष ही पौधा लगाते हैं.
बहरहाल, डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से दोनों देशों के संबंध मजबूत ही होंगे. यह सच है कि अमेरिका में भारतवंशियों की बढ़ती ताकत के चलते भी अमेरिका भारत से संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है. आशा की जा सकती है कि ट्रम्प आने वाले समय में फिर से भारत का दौरा करेंगे.