लाइव न्यूज़ :

बाहुबली, शिवगामी देवी, फुंके हुए कारतूस, घुंघरू सेठ की दरबारी नर्तकी... ये राजनीति बदलने निकले थे!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 6, 2018 11:25 IST

क्या अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी पर देश ने इसी लिए भरोसा किया था? क्या देश की गंदी राजनीति को साफ-सुथरी इसी तरह से किया जाता है?

Open in App

5 अप्रैल 2011 को समाजसेवी अन्ना हजारे और उनके कुछ उत्साही साथियों ने जंतर-मंतर पर लोकपाल विधेयक के लिए अनशन शुरू किया। इन साथियों में अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण जैसे शामिल थे। इस आंदोलन के फलस्वरूप आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बनाए गए। इस पार्टी के गठन के विषय में सभी संस्थापक सदस्यों का एकमात्र तर्क था कि देश की राजनीति बहुत गंदी हो गई है। इसमें घुसकर ही इसे ठीक किया जा सकता है। लोगों ने भरोसा किया और पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई। मौजूदा हालात कह रहे हैं कि राजनीति को साफ करने आए 'सिपाहियों' ने इसे और मथ दिया है।

ओखला से आम आदमी पार्टी  विधायक अमानतुल्ला खान ने एक ट्वीट किया। उन्होंने कुमार विश्वास विश्वास पर निशाना साधते हुए लिखा, 'फुंके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कहते हैं'। उनसे एक कदम और आगे निकलते हुए पूर्व मंत्री और आप से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा ने अमानतुल्ला खान को घुंघरू सेठ की दरबारी नर्तकी करार दे दिया। इससे पहले कुमार विश्वास ने आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय के बारे में कहा था कि इस माहिष्मती की शिवगामी देवी कोई और है जो बाहुबली को मारने के लिए नए-नए कटप्पा का इस्तेमाल कर रही है।

मौजूदा विवाद राज्यसभा की तीन सीटों के लिए है। आम आदमी पार्टी ने पीएसी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्ता, और एनडी गुप्ता के नामों की घोषणा की। उम्मीद जताई जा रही थी कुमार विश्वास और आशुतोष को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है लेकिन इनके नामों पर पीएसी में चर्चा तक नहीं हुई। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के इस फैसले की आलोचना शुरू हुई तो दिल्ली के संयोजक गोपाल राय फेसबुक लाइव के जरिए सामने आए। राय ने कुमार विश्वास पर पार्टी गिराने की कोशिश करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।

गोपाल राय ने कहा,

''जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने के षड्यंत्र में शामिल हो, जो सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के खिलाफ बोलने में करता हो, उसे राज्यसभा में भेजा जा सकता है? वो पार्टी की आवाज़ बनेगा या पार्टी को खत्म करने के लिए काम करेगा? क्या ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जाना चहिए? मुझे लगता है कि बिल्कुल नहीं भेजा जाना चाहिए। इसलिए पार्टी ने ये निर्णय लिया।''

हालांकि पार्टी ने गोपाल राय के इस बयान से किनारा कर लिया।

गोपाल राय के इस बयान पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने तंज किया। उन्होंने कहा, 'मेरा उनसे अनुरोध है कि नए-नए कांग्रेस और बीजेपी से आए हुए जो 'गुप्ताज' हैं, उनके योगदान का कुछ दिन आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें।' इशारे-इशारों में उन्होंने कह दिया कि इस माहिष्मती की शिवगामी देवी कोई और है जो बाहुबली को मारने के लिए नए-नए कटप्पा खोज रही है।

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान कुमार विश्वास को जलील करने वाले इस मौके को भला कैसे चूकते? उन्होंने लिखा कि फुंके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कह रहे हैं। कुमार और अमानतुल्ला के बीच पहले से तना-तनी है। दोनों नेता पहले भी कई सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे की आलोचना कर चुके हैं।

आम आदमी पार्टी में राज्यसभा टिकट बंटवारे पर चल रहे सियासी ड्रामे का फिल्मी रूप और राजनीतिक जुगलबंदी में राम और बुद्ध के बाद अब कटप्पा, बाहुबली, शिवगामी देवी, फुंका हुआ कारतूस और घुंघरू सेठ की दरबारी नर्तकी तक पहुंच गया है। आरोप-प्रत्यारोप की यह भाषा निराश करती है। अब वक्त आ गया है जब सवाल पूछ ही लेना चाहिए कि क्या ये राजनीति बदलने निकले थे?

टॅग्स :आम आदमी पार्टीकुमार विश्वासअरविन्द केजरीवालमनीष सिसोदिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा