लाइव न्यूज़ :

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: हमेशा याद रहेगा सनराइजर्स के लिए जॉनी बेयरस्टो का योगदान

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: April 25, 2019 17:31 IST

टीम से जुदा होने वालों में जॉनी बेयरस्टॉ पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे। बड़ी तेजी से इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टीम कल्चर से जुड़ गया।

Open in App

मंगलवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स से अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। सप्ताह में दूसरी बार हैदराबाद को इस तरह कड़े संघर्ष के बाद पराजय स्वीकारनी पड़ी। पंजाब से इसी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसकी मुख्य वजह अहम मौकों पर विरोधी टीम की बड़ी साझेदारियों को न तोड़ पाना है।

मोहाली में राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच बनी साझेदारी भारी पड़ी तो मंगलवार रात वॉटसन-रैना की जोड़ी ने परेशानी बढ़ाई। उप्पल में चेन्नई को हराने तथा बाद में केकेआर को इसी मैदान पर शिकस्त देने के बाद बड़े आत्मविश्वास के साथ चेन्नई पहुंचे थे। लेकिन वॉटसन ने धमाकेदार पारी खेलकर हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

वॉटसन ने पिछले फाइनल की याद ताजा की जिसमें भुवी के खिलाफ उन्होंने लड़खड़ाती शुरुआत करने के बाद जोरदार ढंग से बल्लेबाजी कर लय में वापसी की थी। वॉटसन ऐसा खिलाड़ी है जिसे लय हासिल करने पर रोक पाना कठिन होता है।

हालांकि डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक बनाकर खेमे में उत्साह का वातावरण बना दिया था। इसके बाद मनीष पांडे को फॉर्म में लौटते देखकर अच्छा लगा। खासतौर से केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में मनीष ने काफी राहत पहुंचाई। केन को नानी के निधन के चलते घर लौटना पड़ा है। 175 रन का स्कोर कोई बुरा नहीं था। इसमें 10-15 रन का इजाफा होता तो ज्यादा अच्छा होता।

मनीष की फॉर्म में वापसी सही समय पर हुई है, क्योंकि यह ऐसा वक्त है जब टीम में शामिल अन्य देशों के धुरंधर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी को देखते हुए स्वदेश लौटने वाले हैं। हमने नीलामी के वक्त ही योजनाबद्ध तरीके से बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने पर जोर दिया था। साथ ही देश के अनुभवी खिलाड़ियों के पास भी अवसर भुनाने का यह सुनहरा मौका है।

टीम से जुदा होने वालों में जॉनी बेयरस्टॉ पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे। बड़ी तेजी से इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टीम कल्चर से जुड़ गया। जॉनी के लिए यह सत्र शानदार रहा। वॉर्नर के साथ मिलकर खेली गई शतकीय साझेदारी खास थी। मैदान के बाहर भी उनका व्यक्तित्व लाजवाब है। अपने खेल के प्रति उनका कमिटमेंट देखते ही बनता है। सनराइजर्स परिवार उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अगले सत्र में शानदार योगदान की उम्मीद करता है।

टॅग्स :जॉनी बेयरस्टोवीवीएस लक्ष्मणसनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसनराइजर्स हैदराबाद 2026ः लो जी कंफर्म, एसआरएच कप्तान होंगे पैट कमिंस, कव्या मारन ने एक्स पर शेयर की पोस्ट?

क्रिकेटमिनी नीलामी से पहले 10 टीमों के पास पर्स में कितना पैसा?, 16 दिसंबर को अबु धाबी में मचेगी होड़, देखिए पूरी खिलाड़ियों की सूची

क्रिकेटकमिंस और हेड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट छोड़ने के लिए IPL टीम से 58 करोड़ रुपये का सौदा ठुकराया

क्रिकेटIPL 2026: 18 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व, फ्रैंकलिन की जगह आरोन होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच, 2011-2022 के बीच आईपीएल के 9 सीजन खेलने का अनुभव

क्रिकेटहैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार, SRH से जुड़े IPL 2025 टिकट 'घोटाले' में शामिल होने का आरोप

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

क्रिकेटAUS vs ENG, 2nd Test: नेसेर के पहले फाइफ़र से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त

क्रिकेटSMAT 2025: यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम से जुड़े, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे अपनी बैटिंग का जलवा