लाइव न्यूज़ :

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: नंबर चार पर फ्लॉप हो रहे पंत को फॉर्म में लाने के लिए कोहली को करना होगा ये काम

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: September 24, 2019 08:44 IST

पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत पर कड़ी निगाहें जमी हुई हैं। स्वाभाविक प्रदर्शन करते हुए वह शानदार लय में होते हैं लेकिन इस समय वह कुछ भ्रमित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे मुकाबले में मिली हार एक झटका जरूर है, लेकिन इससे ज्यादा इसे तरजीह नहीं दी जा सकती।टीम प्रबंधन एक ठोस योजना के तहत रणनीति और गेम प्लान में जुटी हुई है।टीम इस समय आक्रामकता के साथ बैटिंग लाइन अप की गहराई पर जोर दे रही है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर विराट कोहली द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को लेकर अनेक लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है। लेकिन, मैं इसे टीम की हार के लिए बड़ा मुद्दा नहीं मानता। खास तौर से टीम इस तरह चुनौतीपूर्ण फैसले लेकर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी करना चाहती है।

तीसरे मुकाबले में मिली हार एक झटका जरूर है, लेकिन इससे ज्यादा इसे तरजीह नहीं दी जा सकती। क्योंकि, टीम प्रबंधन एक ठोस योजना के तहत रणनीति और गेम प्लान में जुटी हुई है। टीम इस समय आक्रामकता के साथ बैटिंग लाइन अप की गहराई पर जोर दे रही है। किसी भी टीम की कामयाबी समय की स्थितियों के अनुरूप अपने आपको बेहतर स्थिति में ढाल लेने में है।

मुझे लगता है कि टीम के मध्यक्रम को इसी से सबक लेने की जरूरत है। 50 ओवर के प्रारूप की तरह टी-20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार टॉप थ्री पर रहा है। नतीजतन, ज्यादातर समय मध्यक्रम को कुछ करने का मौका नहीं मिलता। लेकिन जब अवसर मिलता है तब इस क्रम के बल्लेबाजों को दमखम दिखाना चाहिए। दुर्भार्ग्यवश रविवार की रात ऐसा नहीं हो पाया और एक विकेट पर 63 रन बनाने के बावजूद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बटोर पाई।

पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत पर कड़ी निगाहें जमी हुई हैं। स्वाभाविक प्रदर्शन करते हुए वह शानदार लय में होते हैं लेकिन इस समय वह कुछ भ्रमित हैं। शॉट चयन को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही है। स्ट्राइक रोटेट करने के लिए वह कुछ नया करना चाहते हैं और जब यह संभव नहीं हो रहा है तब बड़े शॉट्स खेलना टाल रहे हैं जिससे उन्हें निराशा हाथ लग रही है।

मुझे लगता है कि इस समय की उनकी मानसिकता को देखते हुए उन्हें पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां वह पहली गेंद से ही अपनी स्वाभाविक आक्रामकता दिखा सकते हैं और श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। जैसे ही दोबारा अपना खोया आत्मविश्वास पुन: हासिल कर लेते हैं तो ऋषभ अपने चिरपरिचित अंदाज में लौट आएंगे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे मुकाबले में पूरी तरह नए अंदाज में नजर आई। खास तौर से गेंदबाजी में। हेंड्रिक्स और फोर्च्यून ने सुंदर गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटके। इस तरह मजबूत बैटिंग लाइन अप से सजी मेजबान टीम विपक्षी आक्रमण के सामने फ्लॉप साबित हुई। कप्तान डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम में जोश भरने का सफल प्रयास किया।

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमवीवीएस लक्ष्मण
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटYashasvi Jaiswal Record: वनडे क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जानें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज