लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की जीत टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी 'टॉनिक' का करेगी काम

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: July 19, 2022 15:11 IST

इंग्लैंड के खिलाफ जीत हमेशा से भारत के लिए खास रही है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया के मनोबल को भी बनाए रखेगा।

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जीत का जश्न मना रही है. टीम ने इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 और वन-डे में शानदार सफलता अर्जित की है. ‘क्रिकेट के जनक’ इंग्लैंड में जीत हमेशा विशेष रही है. यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि दौरे की शुरुआत में टीम को एजबेस्टन टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ा था. 

हार के बाद विजयी ट्रैक पर लौटना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन भारतीय टीम इस तरह के कारनामों के लिए पहचानी जाती रही है. सीमित ओवरों के प्रारूप में मिली यह जीत टी-20 विश्व कप को देखते हुए अहम मानी जा रही है जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्तूबर में किया जाना है. 

इंग्लैंड का दौरा करने से पहले टीम इंडिया अनेक परेशानियों से जूझ रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज फिटनेस के साथ खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. चोटिल लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे थे. इकलौते टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना पॉजीटिव पाया जाना टीम का मनोबल कमजोर करने वाला साबित हुआ. नतीजतन, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम को टेस्ट में उतरना पड़ा और जीत के करीब पहुंचकर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद खेले गए टी-20 और वन-डे सीरीज में जीत की लय हासिल कर भारत ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की. 

दोनों फॉर्मेट में मिली जीत ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे-बुरे संकेत दिए हैं. आमतौर पर भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद ही जीत दर्ज करती रही लेकिन इसकी स्थितियां बदलती नजर आईं. इन दोनों सीरीज के दौरान जहां टीम के ओपनर्स अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, वहीं मध्य क्रम ने टीम को नाजुक दौर से उबारते हुए जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

इंग्लैंड का यह दौरा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के लिए यादगार रहा. भारतीय युवा विकेटकीपर पंत ने जिस तरह अंतिम वन-डे में 125 रन की नाबाद पारी खेली, वह भारतीय क्रिकेट के लिए सुखद भविष्य का संकेत है. इसी तरह हार्दिक पंड्या ने बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान के रूप में आईपीएल में गुजरात जायंट्स को खिताबी जीत दिलाने के बाद से हार्दिक शानदार प्रदर्शन के साथ सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

टी-20 के अलावा वन-डे में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेलते हुए गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. इन दोनों के साथ-साथ बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा भी छाप छोड़ने में सफल रहे. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. 

जहां बुमराह टीम के लिए मैच विनर साबित हुए, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एवं मो. सिराज, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मेजबानों के लिए परेशानी का सबब बने. कुल मिलाकर इंग्लैंड में मिली जीत भारत केे लिए टॉनिक का काम करेगी. बस जरूरत इसी लय को कायम रखने की है. 

टॅग्स :टीम इंडियाभारत vs इंग्लैंडऋषभ पंतहार्दिक पंड्याजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार